मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
रथयात्रा महोत्सव का हुआ समापन
नर्मदापुरम। रथयात्रा के दौरान जगन्नाथ भगवान से रूठी माता लक्ष्मी ने आज भगवान के मंदिर प्रवेश के दौरान द्वार बंद कर दिए। भगवान ने उन्हें मनाने केलिए कई तरह के प्रयत्न किए, जब वे नहीं मानी तो उन्हें रसगुल्ला और साड़ी भेंट की। उसके बाद ही उन्होंने मंदिर में प्रवेश होने दिया।
यह लीला मंगलवार को अखंड मंडलेश्वर धाम डोंगरवाड़ा में भगवान के मंदिर प्रवेश के दौरान हुई। जगन्नाथ मंदिर में मंगलवार को 27 जून से चल रहे रथयात्रा महोत्सव का समापन भगवान के पुनः मंदिर में प्रतिष्ठित होने के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान भक्तों में भारी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में ठाकुर राजा डा आशुतोष शर्मा, मंदिर के अर्चक बाबाजी प्रसाद दास, समिति के अध्यक्ष अजय रथ, सदस्य दिव्य जीत राय, प्रमोद शर्मा, अमित माहेश्वरी सहित अन्य भक्त ओर डोंगरवाड़ा के श्रद्धालु उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment