मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
तेज बारिश में लगातार चलता रहा अभियान
नपा की टीम ने संभाला मोर्चा, जल भराव की समस्या से दिलाई निजात
नर्मदापुरम्। नगरपालिका की टीम ने बरसते पानी में समूचे नगर का मोर्चा संभाले रखा है। जल भराव की समस्या से संबंधित जहां-जहां से काल आते गए टीम ने पहुंचकर वहां समस्या का समाधान किया और लोगों को राहत प्रदान की गई।
स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर तेज बारिश में भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जहां जहां नाले नालियों में जल निकासी की समस्या आ रही थी वहां जेसीबी भेजकर जल निकास सुचारू कराई गई। स्वच्छता निरीक्षक श्री तिवारी ने बताया कि भीलपुरा पंप हाउस नाला, मटन मार्केट वाला नाला, फेफरताल स्कूल में, पीएचई आफिस के पीछे आदि स्थानों पर तेज बारिश के कारण जल भराव की समस्या का समाधान किया गया।
कंचन नगर नाले का किया चौड़ीकरण
वार्ड क्रमांक 21 में कंचन नगर नाले के कारण जल भराव की समस्या उत्पन्न हो रही थी। पार्षद प्रतिनिधि रोहित गौर ने बताया कि नाले के ओवर फ्लो होने से लोगों के घरों तक पानी पहुंचने लगा था। इसकी सूचना तत्काल नगरपालिका में दी गई उन्होंने जेसीबी भेजकर नाले का चौड़ीकरण किया जिसके बाद जल निकासी सुचारू हुई। त्वरित समस्या का समाधान हो जाने पर वार्डवासियों ने समूची नपाध्यक्ष श्रीमती यादव का आभार व्यक्त किया।
नालों पर बेरिकेटिंग कराई गई
श्री तिवारी ने बताया कि भारी बारिश के चलते जहां पुल पुलिया उफान मार रहे थे वहां पर नगरपालिका की टीम द्वारा सुरक्षार्थ बेरिकेटिंग कराई गई है। जिसमें प्रमुख रूप से आदमगढ़ पुलिया और कंचन नगर का नाला शामिल है। साथ ही नगरपालिका की टीम द्वारा वहां समझाइश भी दी गई अगर नाले नालियां ओवर फ्लो हो रही हो तो उसे पार न करें। अतिक्रमण दल भी सक्रिय है।
बाढ़ राहत शिविरों में व्यवस्था बढ़ाई
स्वच्छता निरीक्षक श्री तिवारी ने बताया कि नगर में बनाए गए बाढ़ राहत शिविरों में नपाध्यक्ष और सीएमओ के निर्देश पर व्यवस्थाएं बढ़ाई गई हैं। सभी बाढ़ राहत शिविरों में समुचित व्यवस्था कराई गई है। निचले क्षेत्रों भीलपुरा, आदमगढ़, संजय नगर, महिमा नगर में लगातार मुनादी कराई जा रही है। बारिश से किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो वे तत्काल बाढ़ राहत शिविरों में जाकर रुक सकते हैं।
नपा की टीम सक्रिय, सहयोग करें
नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने नगर के समस्त नागरिकों से आग्रह किया है कि मप्र में तेज बारिश का दौर जारी है, सभी लोग सावधान रहें। निचले क्षेत्रों में सुरक्षार्थ मुनादी कराई जा रही है। नगरपालिका की टीम सक्रिय हैं और लगातार फील्ड पर कार्य कर रही है। जल निकासी की समस्या को दूर किया जा रहा है। बाढ़ राहत शिविर बनाए गए हैं जहां समुचित व्यवस्था की गई है। जल भराव की स्थिति में या बाढ़ की स्थिति में नागरिक राहत शिविरों में पहुंच सकते हैं।
.jpg)
No comments:
Post a Comment