समेरिटंस स्कूल में कैडेट्स को बांटे ए प्रमाण पत्र* - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 1 August 2025

समेरिटंस स्कूल में कैडेट्स को बांटे ए प्रमाण पत्र*


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


*समेरिटंस स्कूल में कैडेट्स को बांटे ए प्रमाण पत्र* 


नर्मदापुरम। 13 मध्यप्रदेश बटालियन से संबद्ध समेरिटंस स्कूल के  2023 के जूनियर डिविजन के एनसीसी केडेट्स को शुक्रवार को संस्था डायरेक्टर डा आशुतोष कुमार शर्मा ने ए प्रमाण पत्र वितरित किए।उन्होंने एनसीसी केडेट्स को बताया कि आज आपने एनसीसी का दो वर्ष का जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है उसे आगे भी बरकरार रखना। एकता और अनुशासन की सीख जो आपने एनसीसी से ली है उसका पालन हमेशा करना।

 कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत, कॉर्डिनेटर आरके सिंह, सेकेंड अफसर विजय प्रकाश श्रीवास्तव, एनसीसी मैनेजर प्रदीप यादव, उप प्राचार्य आरके रघुवंशी, एक्सिक्यूटिव आफिसर विक्रांत खंपरिया, एनसीसी केयर टेकर आफिसर स्नेहा उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया  पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए नर्मदा...

Post Top Ad

Responsive Ads Here