मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
द चैम्प्स फन स्कूल में आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जिबिशन एवं थाली सजा वर्कशॉप का हुआ आयोजन
नर्मदा पुरम। ईशान परिसर स्थित द चैम्प्स फन स्कूल के रामायण हॉल में अभिभावक–शिक्षक बैठक (PTM) के साथ -साथ पूजा थाली सज्जा कार्यशाला एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डाॅ.उमेश सेठा, डाॅ.ज्योति सेठा रहे। विद्यालय परिवार ने उनका स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
कार्यक्रम में नन्हे–मुन्ने विद्यार्थियों ने सृजनात्मकता एवं कला का सुंदर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में सम्मिलित विषय थे। जिसमें प्रमुख रूप से सिंहासन बनाना, मुकुट बनाना गणेश जी का मुखौटा बनाना बुक मार्क बनाना बच्चों द्वारा प्रस्तुत कलाकृतियों का अवलोकन एवं मूल्यांकन मुख्य अतिथियों ने किया। तत्पश्चात् विद्यालय की नवीनतम स्मार्ट लैब, कम्प्यूटर लैब, रोबोटिक्स लैब एवं संगीत कक्ष का भ्रमण किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ.आशीष चटर्जी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। इसके उपरांत मुख्य अतिथियों ने प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रॉफ़ी एवं प्रमाण–पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा बच्चों को प्रेरणादायी संदेश भी दिया।
कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथियों को राम दरबार भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री मनीषा तोमर एवं श्रीमती स्नेहा राजपूत ने किया तथा कार्यक्रम की प्रभारी श्रीमती ऋचा सोनी एवं सुश्री अक्षिता दीवान रहीं। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment