सायबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम संपन्न पंडित रामलाल शर्मा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में कार्यक्रम आयोजित किया गया एसबीआई महाप्रबंधक श्री गुप्ता ने ग्राहकों को बढ़ते सायबर अपराध से सावधानी बरतने के उपाय बताए - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 23 August 2025

सायबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम संपन्न पंडित रामलाल शर्मा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में कार्यक्रम आयोजित किया गया एसबीआई महाप्रबंधक श्री गुप्ता ने ग्राहकों को बढ़ते सायबर अपराध से सावधानी बरतने के उपाय बताए

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


सायबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम संपन्न 

पंडित रामलाल शर्मा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में कार्यक्रम आयोजित किया गया 

एसबीआई महाप्रबंधक श्री गुप्ता ने ग्राहकों को बढ़ते सायबर अपराध से सावधानी बरतने के उपाय बताए


नर्मदा पुरम। वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम एवं साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के द्वारा देश में निरंतर बढ़ रही सायबर अपराध की घटनाओं और प्रदेश के ग्राहकों और जनता को जागरूक करने के लिए पंडित रामलाल शर्मा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, नर्मदापुरम के परिसर में सायबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम किया गया।

 भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मुख्य शाखा के महाप्रबंधक जितेंद्र गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि दैनिक बैंकिंग लेन-देन में निरंतर बढ़ते सायबर अपराध से ग्राहकों और उपस्थित सदस्यों को अवगत कराते हुए पूरी सावधानी बरतने का आह्वान किया तथा समस्त ग्राहकों को बढ़ते सायबर अपराध से सावधानी बरतने के उपाय बताए। 

अपने संबोधन में सह प्रबंधक श्री कीर्ति ने सायबर क्राईम से संबंधित विभिन्न तरीकों और अपराधों के संबंध में ग्राहकों को जागरुक करने के साथ ही उनके धन की सुरक्षा के प्रति देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक होने के नाते एसबीआई की प्रतिबद्धता की ओर इशारा करते हुए एसबीआई के इस प्रयास को समय की मांग बताया। इस अवसर पर उन्होंने ट्राई फोन धोखाधड़ी, सीमा शुल्क पर पार्सल पकड़ना, डिजीटल अरेस्ट, परिवार के किसी सदस्य की गिरफ्तारी, ट्रेडिंग से तुरंत अमीर बनाने का लालच देने आसान काम/ ऑनलाईन जॉब का बड़ा मेहनताना देने का लालच देने, लॉटरी लगने, गलती से पैसा चले जाना, केवाईसी की अवधि समाप्त होना, उदारता से करों की वापसी आदि प्रलोभनों का विस्तार से चर्चा करते हुए इनसे बचने और इनसे प्राप्त कॉल और लिंक को अटेंड न करने का आह्वान किया। उन्होंने धमकियों से न डरने, और संदिग्ध कॉल की रिपोर्ट चक्षु पोर्टल पर करने के लिए ग्राहकों को प्रेरित किया। भारतीय स्टेट बैंक शाखा की प्रोविजनल ऑफिसर कु जूही शर्मा द्वारा साइबर क्राइम को रोकने हेतु प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में पंडित रामलाल शर्मा शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रिंस जैन और एन ई एस शिक्षा महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ संजय गार्गव  एवं दोनों महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। यह कार्यक्रम एन ई एस शिक्षा महाविद्यालय एवं पंडित रामलाल शर्मा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के संयुक्त तत्वाधान में पूर्ण हुआ। कार्यक्रम में दोनों महाविद्यालय के छात्र छात्राएं अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

मप्र में मोहन सरकार के दो वर्ष: अतीत, वर्तमान और भविष्य को साथ लेकर चलने का संकल्प

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  मप्र में मोहन सरकार के दो वर्ष: अतीत, वर्तमान और भविष्य को साथ लेकर चलने का संकल्प एके एन न्यूज नर्मदापुरम// मध्यप...

Post Top Ad

Responsive Ads Here