मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
समेरिटंस के खिलाड़ियों ने संभाग स्तरीय जूडो में एक दर्जन स्वर्ण जीतकर बनाया रिकॉर्ड
नर्मदापुरम। हाल ही में आयोजित संभाग स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में समेरिटंस विद्यालय के खिलाड़ियों ने एक दर्जन स्वर्ण पदक जीतकर रिकॉर्ड बनाया। प्रतियोगिता में शताक्षरी दीक्षित, अर्नवी मिश्रा, पूर्वी यादव, आराध्या चंद्रवंशी, प्रशस्ति कदम, विनय आसरे, अभय राजपूत, दक्ष धुर्वे, शिवांश मालवीय, शुभांशु यादव, अनिरुद्ध विश्वास, तनिष्ठा यादव ने स्वर्ण पदक अर्जित किए।
जिला क्रीड़ा अधिकारी वंदना रघुवंशी, विकासखंड खेल अधिकारी बख्तावर खान, राजेंद्र नामदेव, विद्यालय की संचालन समिति सदस्यों, प्राचार्य प्रेरणा रावत, क्रीडा अधिकारी सचिन खंपारिया, कोच वैशाली तिवारी ने बच्चों को बधाई देते हुए शुभकामना दी।
No comments:
Post a Comment