भारत पेशनर्स समाज द्वारा बैठक कर हर घर तिरंगा अभियान में सहभागिता का निर्णय लिया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 13 August 2025

भारत पेशनर्स समाज द्वारा बैठक कर हर घर तिरंगा अभियान में सहभागिता का निर्णय लिया

भारत पेशनर्स समाज द्वारा बैठक कर हर घर तिरंगा अभियान में  सहभागिता का निर्णय लिया 
    

 नर्मदा पुरम। भारत पेंशनर्स समाज जिला शाखा होशंगाबाद के अध्यक्ष प्रभात पांडे ने जानकारी दी की भारत पेशनर्स समाज जिला शाखा की बैठक काआयोजन पटवारी कालोनी में एम एल मिश्रा वरिष्ठ पेशनर्स कीअध्यंक्षता में एवं श्री राजेश चौरे संभागीय अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य एवं डा ए पी त्रिपाठी एवं  अभय चौधरी पवन शुक्ला के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि भारत पेंशनर्स समाज भारत सरकार प्रदेश सरकार के मंशा अनुरूप हर घर तिरंगा अभियान में सामिल हो कर अभियान की सफलता हेतु प्रचार प्रसार करेगे एवं समस्त पेंशनर्स अपने अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज पूरे सम्मान के साथ लगायेंगे तथातिरंगा रैली में अपनी उपस्थित दर्ज करा कर राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करेगे इसके अतिरिक्त पेंशनर्स ने अपनी लंवित मांगो केन्द्र के समान महगाई राहत धारा 64 का विलोपन पुरानी पेंशन चालू करने एवं वरिष्ठ नागरिको को रेल किराये में रियायत देने जैसी मांगो के निराकरण हेतु जन प्रतिनिधि को ज्ञापन देने का निर्णय लिया बैठक को राजेश चोरे वी एस तोमर डा ए पी त्रिपाठी राजेन्द्र सिह प्रभात पांडे अभय चौधरी व्ही के परसाई ने संबोधित किया बैठक में राजेश चौरे प्रभात पांडे अभय चौधरी बी एस तोमर ओ पी गुप्ता जे पी यादव व्ही के परसाई एम एल वर्मा वाय एन शर्मा डी एस राजपूत एम एल मिश्रा एस के साहू एस के क़ासिव उमेश शुक्ला पवन शुक्ला विनोद यादव गोविन्द चोरे आदी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

साहस, शांति और समृद्धि के तीन रंगों में रंगा नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के नेतृत्व में निकली भव्य तिरंगा यात्रा पूरा नगर हुआ देशभक्ति के रंग में सराबोर

साहस, शांति और समृद्धि के तीन रंगों में रंगा नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के नेतृत्व में निकली भव्य तिरंगा यात्रा पूरा नगर हुआ देशभ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here