मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
पथरोटा में सभा जमानी में रस्साकशी
इटारसी/ नर्मदा पुरम। खेल एवं युवा कल्याण विभाग केसला द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह का भव्य शुभारंभ शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पथरोटा में मेजर ध्यानचंद को श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य अरविंद देवलिया समन्वयक आरती शर्मा विधायक प्रतिनिधि पप्पू वर्मा सहित खेल प्रशिक्षक भरत लाल वंशकार सुनील जैन एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी खिलाड़ियों को खेल दिवस के विषय में बताया समन्वयक शर्मा ने कार्यक्रम की थीम एक घंटा खेल मैदान में विषय पर चर्चा की एवं जीवन में खेलों के महत्व छात्र-छात्राओं को बताया एवं अपने जीवन में शारीरिक मानसिक एवं आर्थिक स्वस्थ रहने के लिए शपथ दिलवाई इसके बाद बच्चों ने फिटनेस के गुण सीखें प्रथम दिवस की दूसरी पारी में मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक ग्राम केसला विकासखंड की ग्राम पंचायत वरिष्ठ साहित्यकार हरिशंकर परसाई की जन्मस्थली जमानी में साइकिल रैली बालिका कबड्डी और रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सरपंच श्रीमती कलावती कुमरे जनपद सदस्य कुमरे वरिष्ठ खिलाड़ी हेमंत दुबे विधायक प्रतिनिधि आर बी चौधरी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीमती सोलोमन प्रशिक्षक सुमित यादव रेणु यादव संजय गौर चौहान सहित समस्त स्टाफ एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे 1 किलोमीटर साइकिल रैली में लगभग 400 छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण जन ने भाग लिया एवं दो टीमों के बीच बालक बालिका रस्साकशी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विजेता उपविजेता टीमों को नगद इनाम दिया गया कबड्डी प्रतियोगिता जो की बालिकाओं के बीच हुई उसमें विजेता को ₹1500एवं उपविजेता को ₹1000 नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई।
कार्यक्रम आर बी चौधरी एवं हेमंत दुबे के संयुक्त सहयोग से संपन्न हुआ ग्रामीणों में खूब उत्साह रहा संजय गौर ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों को 200 रुपए की राशि एवं चौहान ने भी ₹200 की राशि बेस्ट कैचर रेडर को प्रदान की सभी को मिष्ठान वितरण के पश्चात आभार देते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। समन्वयक शर्मा ने बताया राष्ट्रीय खेल दिवस के तीन दिवसीय समारोह का द्वितीय दिवस 30 अगस्त को महाविद्यालय भगवान बिरसा मुंडा महाविद्यालय सुखतवा में महिला खेलकूद एवं जनपद पंचायत केसला में 31 अगस्त को सेमिनार के साथ संपन्न होगा समस्त नागरिकों को खेल से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

No comments:
Post a Comment