राष्ट्रीय खेल दिवस पर नर्मदा एजुकेशन सोसायटी कॉलेज में हुआ भव्य आयोजन* - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 29 August 2025

राष्ट्रीय खेल दिवस पर नर्मदा एजुकेशन सोसायटी कॉलेज में हुआ भव्य आयोजन*


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 
 


राष्ट्रीय खेल दिवस पर नर्मदा एजुकेशन सोसायटी कॉलेज में हुआ भव्य आयोजन*


नर्मदापुरम्। नर्मदा एजुकेशन सोसायटी कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। यह दिवस हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति को समर्पित रहा। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्रबंधक एवं नवनिर्वाचित रेडक्रॉस सोसायटी जिला नर्मदापुरम कार्यकारिणी के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर की। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ज्योत्सना खरे, पं. रामलाल शर्मा शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रिंस जैन, प्राध्यापकगण तथा विद्यार्थियों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और संयम का निर्माण करते हैं। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों को खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रेरित किया। श्री शर्मा ने कहा कि खेल भावना से व्यक्ति का चरित्र मजबूत होता है और टीम भावना का विकास होता है, जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है।

कार्यक्रम की शुरुआत योग गतिविधि से हुई। इसमें शारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थी अनुराग गौतम, यज्ञदत्त शर्मा एवं निश्चित पांडे ने आकर्षक योगाभ्यास प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके उपरांत विद्यार्थियों के बीच बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भागीदारी की।

 कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक रवि शंकर मिश्रा ने किया। आयोजन में विभाग के प्राध्यापक प्रवीण मीणा, अंबिका शुक्ला एवं कुमारी रिया केवट का विशेष योगदान रहा, जिनके मार्गदर्शन और सहयोग से खेल दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।यह आयोजन नर्मदा एजुकेशन सोसायटी कॉलेज, पं. रामलाल शर्मा शिक्षा महाविद्यालय एवं मध्यप्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। इस अवसर पर दोनों महाविद्यालयों के प्राध्यापकगण, विद्यार्थी एवं खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here