पंडित रामलाल शर्मा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया महाविद्यालय में तीन दिवसीय खेलों का हुआ आयोजन विभिन्न खेलकूद गतिविधियों में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 31 August 2025

पंडित रामलाल शर्मा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया महाविद्यालय में तीन दिवसीय खेलों का हुआ आयोजन विभिन्न खेलकूद गतिविधियों में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


पंडित रामलाल शर्मा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया

महाविद्यालय में तीन दिवसीय खेलों का हुआ आयोजन

 विभिन्न खेलकूद गतिविधियों में  विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया

 

नर्मदा पुरम। महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य मे तीन दिवसीय खेलों का आयोजन राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में पंडित रामलाल शर्मा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन नर्मदा पुरम में  राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े उत्साह  के साथ मनाया गया। यह दिन मेजर ध्यानचंद की स्मृति को समर्पित रहा।इस अवसर पर विभिन्न खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रिंस जैन के द्वारा मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की। इसी के साथ महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गणों एवं विद्यार्थियों ने भी उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का मन  मोह लिया।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य ने विद्यार्थियों को खेलों का महत्व बताते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य, के लिए लाभकारी है, बल्कि टीम भावना,अनुशासन और आत्मविश्वास भी विकसित करते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त अध्यापक गणों में अपना सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here