मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नपा करा रही जयस्तंभ का जीर्णोद्धार ,नए लुक में दिखेगा नगर का जयस्तंभ
व्यापारियों और नागरिकों ने की सराहना
नर्मदापुरम्। नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में नगर में नगरपालिका द्वारा विकास के अनेक कार्य किए जा रहे हैं। नगर के बीचों बीच स्थित जयस्तंभ चौक का नगरपालिका द्वारा जीर्णोद्धार किया जा रहा है। जयस्तंभ के नवनिर्माण की मांग वर्षों से स्थानीय नागरिकों द्वारा की जा रही थी। इस कार्य की व्यापारी गणों द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है।
नगरपालिका के उपयंत्री अंबक पाराशर ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के निर्देश पर जयस्तंभ का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। श्री पाराशर ने बताया कि एक लाख रुपए की राशि जयस्तंभ का जीर्णोद्धार होगा। जिसमें मार्बल भी लगाए जाएंगे। जीर्णोद्धार के बाद सड़क चौड़ी भी हो जाएगी। जिससे यातायात सुगम होगा। धार्मिक आयोजन के दौरान इस मार्ग पर यातायात का दबाव अत्याधिक हो जाता था, जिससे यातायात अव्यस्थित हो जाती थी।
श्री किराना व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र चौकसे ने जयस्तंभ के जीर्णोद्धार कार्य पर नपाध्यक्ष श्रीमती यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा कार्य हो रहा है। जयस्तंभ की रोटरी छोटी हो जाने से सड़क चौड़ी हो जाएगी जिससे यहां का यातायात व्यवस्था सुगम होगा। हमने नपाध्यक्ष श्रीमती यादव से मांग की है कि वे यहां एक पार्किंग बनाएं जिससे व्यापारी गणों के वाहन खड़े हो सकें।

No comments:
Post a Comment