मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
स्वच्छता अभियान को गति देने नपाध्यक्ष और सीएमओ ने ली बैठक
लोगों में जगाएं स्वच्छता के प्रति अलख
नर्मदापुरम्। नगर में स्वच्छता अभियान लगातार चलाया रहा है। अभियान को और अधिक गति देने के लिए नगरपालिका में नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव की अध्यक्ष में बैठक आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य नगपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, उपयंत्री आयुषी रिछारिया, स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी उपस्थित रहे।
स्वच्छता निरीक्षक श्री तिवारी ने बताया कि बैठक में नपाध्यक्ष और सीएमओ द्वारा निर्देश दिए गए कि कचरा वाहन समय पर वार्डवार पहुंचे। कचरा वाहनों की सतत मानिटरिंग करें साथ ही जहां कचरा वाहन संबंधी सूचना आती है उसे तत्काल निराकृत किया जाए। इसके अलावा लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। नगर में स्वच्छता के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। नगर के नाले नालियों से अतिक्रमण हटाकर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए।

No comments:
Post a Comment