मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
अकीदत के साथ मनाया जाएगा 1500 वा जश्ने ईद मिलादुन्नबी
नर्मदापुरम। 5 सितंबर को बहुत अकीदत और मोहब्बत के साथ पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब का यौमे विलादत जन्मदिन मनाया जाएगा। इस सिलसिले में एक महत्वपूर्ण बैठक अंजुमन कमेटी द्वारा शहर क़ाज़ी अशफाक अली और नायब क़ाज़ी अलीम साहब की सदारत में अंजुमन स्कूल में आयोजित की गई हुजूर मुहम्मद मुस्तफा स.अ.का ये 1500 सौवां जश्ने विलादत है।
इसको लेकर इस बार समाज के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और तैयारियां जोरो पर है इस बैठक में शहर के तमाम कमेटी लोगो ने शिरकत की और अपने मशवरे रखे जुलूस 5 सितंबर दिन शुक्रवार सुबह 8.30 बजे सानी जामा मस्जिद बालागंज से निकलेगा जो शहर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ इंदिरा चौक पर समाप्त होगा।
बैठक में जब्बार खान, फैजान उल हक, हाफिज अतीक, डा मुबीन खान, शेख हबीब नावेद कुरैशी, शाकिर खान, युनुस कुरैशी, दिलावर बेग,फैजान खान, शहीद खान, हाशिम अली , रिजवान कुरैशी, फरीद कुरैशी, परवेज़ फाजली,अलमास खान आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment