मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
अखिल भारतीय कायस्थ मातृशक्ति ने बारिश में भी चलाया स्वच्छता अभियान, कहा डस्टबिन में डालें कचरा
लोगों से कहा मां नर्मदा को स्वच्छ बनाने में दें योगदान
नर्मदापुरम।शहर में अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा रविवार को चित्रगुप्त घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। समाज की अध्यक्ष ज्योति वर्मा के सानिध्य में यह स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। ज्योति वर्मा ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि नर्मदा किनारे साफ सफाई रखें और लोगों को भी समझाएं। इस मौके पर प्रखर समाजसेवी अशोक वर्मा ने कहा कि मां नर्मदा हम सबकी जीवनदायिनी है और हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें स्वच्छ और सुंदर बनाएं। इसके साथ सीबी खरे ने कहा कि मां नर्मदा हमारी जीवनदायनी है । हम सभी का कर्तव्य है कि उनकी साफ-सफाई रखें घाटों को स्वच्छ रखें ताकि पर्यावरण शुद्ध बना रहे और हमारी नर्मदा पुरम की पहचान भी कायम रहे । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। वहीं नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा ने कहा कि हम सभी को मां नर्मदा की सफाई निरंतर करना है , सभी इसमें हिस्सा लें और सहयोगी बने। इस मौके पर अशोक वर्मा, अभय वर्मा ,सी बी खरे, लालता प्रसाद, आदित्य, विजय वर्मा, ज्योति वर्मा, प्रीति खरे,जानकी, ऊषा वर्मा, सुमन वर्मा, अदिति वर्मा, लक्ष्मी वर्मा रश्मि सक्सेना, शीतल श्रीवास्तव रितु श्रीवास्तव शामिल हुए।
कायस्थ समाज मातृशक्ति लगातार चला रही अभियान
कायस्थ समाज मातृशक्ति की अध्यक्ष ज्योति वर्मा के सानिध्य में निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। नर्मदा किनारे से कचरा निकालकर डस्टबिन में डाला गया। समाज का कहना है कि नर्मदा का यह घाट पूरे देश में प्रसिद्ध है और दूर दराज से अमावस्या व अन्य पर्वों पर लोग स्नान करने आते हैं। मां नर्मदा के दर्शन से सारे पापों का विनाश हो जाता है और कष्ट दूर होते हैं। इस अभियान में समाज की मातृ शक्तियों ने भारी बारिश के बाद भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और घाट को साफ-सुथरा बनाने का प्रयास किया। अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति की जिला अध्यक्ष ज्योति वर्मा ने कहा कि यह अभियान न केवल घाटों की सफाई के लिए है, बल्कि लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए भी है । हम सभी को मिलकर घाटों की सफाई करना चाहिए।


No comments:
Post a Comment