मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
सुरीला कार्यक्रम में मातृ शक्तियों ने गीत और कविताएं सुनाईं
मातृ शक्तियों का पुष्प वर्षा कर किया सम्मान
नर्मदापुरम। नर्मदापुर युवा मंडल द्वारा नेहरू पार्क में प्रति रविवार फन म्यूजिक मस्ती के लिए आयोजित होने वाले सुरीला नर्मदापुरम संगीत कार्यक्रम रविवार को मातृशक्ति को समर्पित रहा। अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने बताया कि यह संगीतमय कार्यक्रम उन रिश्तों को समर्पित रहा जिनके बिना जीवन अधूरा है। माँ, बहन, बेटी और पत्नी यह वो रिश्ते है जो हमारे जीवन की डोर को प्रेम से बाँध कर रखते है। इस संगीत कार्यक्रम में मातृ शक्तियों द्वारा ही गीत गाए गए। कार्यक्रम से जुड़े मनीषपरदेशी ने बताया कि सुरीला कार्यक्रम में शहर के मातृ शक्तियों का पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर 50 से अधिक महिलाओं का सम्मान किया गया।नपाध्यक्ष नीतू यादव ने कहा कि सुरीला कार्यक्रम स्थानीय गायक कलाकारों को एक मंच प्रदान करने का कार्य कर रहा है। नपा अध्यक्ष श्रीमती यादव ने भी इस दौरान भजन गाए। कार्यक्रम में रुपेश राजपूतनंदकिशोर यादव, कमल झा,अनुप रिछारिया, विजय चौकसे, सुमित गौर, विशाल दीवान,कमल चव्हाण, सुंदरम अग्रवाल, हरीश मांझी, प्रकाश आहूजा,आरती खंडेलवाल, ज्योति रैकबार, प्रगति शर्मा, छाया खंडेलवाल,आशीष वर्मा, प्रशांत कन्नौजिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सम्मान के बाद नेहरू पार्क में रविवार शाम को महिलाओं ने भी गीत गाए। तो वहीं किसी ने कविता भी सुनाई।

No comments:
Post a Comment