जय हो समिति मां नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान का 267 वा सप्ताह
नर्मदापुरम। रविवार को 267वें सप्ताह का मां नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान जय हो समिति द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। अभियान के अंतर्गत मां नर्मदा के परमहंस घाट पर एकत्रित होकर समिति के कार्यकर्ताओं ने श्रमदान कर घाट परिसर की सफाई की।
समिति का यह निरंतर प्रयास न केवल घाटों को स्वच्छ रखने का है, बल्कि जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना भी है। अभियान के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने “स्वच्छ नर्मदा स्वस्थ समाज” का संकल्प दोहराया। जय हो समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और निर्मल नर्मदा का संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है।
समिति ने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे धार्मिक और सामाजिक आयोजनों के बाद घाटों पर स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। सफाई करने वालों में समिति के सागर पटेल,लोकेश बिश्नोई, विशाल बावरिया, अनुराग वर्मा, सौरभ वर्मा, राजेश वर्मा, अजय बावरिया, रमेश उपरारिया, अभिषेक गुप्ता, प्रीतम चक्रवर्ती, प्रथम बावरिया, राजा मालवीय, रोहित मालवीय, गणेश यादव, अंकित सागर, दीपक वर्मा उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment