मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
त्योहारी सीजन को दृष्टिगत रखते हुए नापतौल विभाग की सघन कार्यवाही
नर्मदापुरम बाजार में चार प्रकरण दर्ज, व्यापारियों से सत्यापन कराने की अपील
एके एन न्यूज नर्मदापुरम// कमिश्नर नर्मदापुरम संभाग कृष्ण गोपाल तिवारी के निर्देशानुसार विधिक माप विज्ञान (नापतौल) विभाग द्वारा नर्मदापुरम जिले में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। विभाग के प्रभारी सहायक नियंत्रक सलिल ल्यूक एवं आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में नर्मदापुरम बाजार की मिठाई दुकानों, किराना दुकानों एवं हार्डवेयर प्रतिष्ठानों में नापतौल उपकरणों एवं पैकेबंद सामग्री की जांच की गई। इस दौरान चार प्रकरण दर्ज किए गए।
अधिकारियों ने बताया कि त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए अब प्रतिदिन बाजार की मिठाई, किराना एवं हार्डवेयर दुकानों में नापतौल उपकरणों एवं पैकेटों की जांच की जा रही है। पैकेटों पर अंकित वजन एवं विवरण की भी बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि उपभोक्ताओं को निर्धारित मानक के अनुसार ही सामग्री प्राप्त हो। नापतौल अधिकारी ने समस्त व्यापारियों से अपील की है कि वे अपने प्रतिष्ठानों में उपयोग किए जा रहे सभी नापतौल उपकरणों का अनिवार्य रूप से सत्यापन कार्य सितंबर माह में करा लें। उन्होंने कहा कि बिना सत्यापन किए नापतौल उपकरणों का उपयोग करना दंडनीय अपराध है।

No comments:
Post a Comment