समेरिटंस के बच्चों ने मानव श्रृंखला से बनाए भगवान गणेश
नर्मदापुरम। समेरिटंस आईसीएसई विद्यालय पिपरिया के बच्चों ने मंगलवार को मानव श्रृंखला बनाकर भगवान गणेश की छवि को उकेरा। इसके पूर्व विद्यालय के कला शिक्षक अनिल बानोरिया ने एक कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें बच्चों को मिट्टी के गणेशजी बनाना सिखाया गया। बच्चों ने गणेश जी बनाना सीखा।

No comments:
Post a Comment