जन अभियान परिषद द्वारा संचालित माटी गणेश -सिद्ध गणेश प्रतिमाओं का निर्माण कार्यक्रम संपन्न
नर्मदा पुरम। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित माटी गणेश -सिद्ध गणेश प्रतिमाओं का निर्माण कार्यक्रम संपन्न । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मार्गदर्शन में प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण की संकल्पना पर केंद्रित" माटी गणेश सिद्ध गणेश"अभियान के अंतर्गत पंडित रामलाल शर्मा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन नर्मदा पुरम में दिनांक 25/08/25 को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ . प्रिंस जैन सर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्लास्टर ऑफ पेरिस की जगह माटी की प्रतिमाओं का प्रयोग करना पर्यावरण हित में अत्यंत आवश्यक है ।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता एवं कला के प्रति रुचि तथा पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। सभी विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए, मिट्टी से विविध आकार प्रकार की गणेश प्रतिमाएं पर्यावरण संरक्षण और परंपरा के महत्व को ध्यान में रखते हुए सुंदर व आकर्षण प्रतिमाओं का निर्माण किया।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की कला विभाग की प्राध्यापक कुमारी नेहा नेमा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment