द चैम्प्स फन स्कूल में आज हुआ ‘कलर वीक’ का शुभारंभ "हर रंग कुछ कहता है"पहले दिन का रंग – मैरून–ग्रे एवं ब्लू–व्हाइट थीम – Water Droplets - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 25 August 2025

द चैम्प्स फन स्कूल में आज हुआ ‘कलर वीक’ का शुभारंभ "हर रंग कुछ कहता है"पहले दिन का रंग – मैरून–ग्रे एवं ब्लू–व्हाइट थीम – Water Droplets



 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


द चैम्प्स फन स्कूल में आज हुआ ‘कलर वीक’ का शुभारंभ

"हर रंग कुछ कहता है"पहले दिन का रंग – मैरून–ग्रे एवं ब्लू–व्हाइट थीम – Water Droplets


नर्मदा पुरम। कर्मभूमि, ईशान परिसर स्थित द चैम्प्स फन स्कूल में सोमवार से कलर वीक का शुभारंभ हुआ। पहले दिन का रंग मैरून–ग्रे तथा ब्लू–व्हाइट रखा गया। विद्यालय की छात्राएँ मैरून एवं ग्रे रंग  परिधान में तथा छात्र ब्लू एवं व्हाइट मैरून एवं ग्रे रंग की पोशाक में विशेष रूप से सजे–धजे आए।

प्री प्राइमरी कक्षाओं में बच्चों ने रंग–थीम के अनुरूप विभिन्न रचनात्मक गतिविधियाँ कीं –

प्लेग्रुप एवं नर्सरी के बच्चों ने बादलों के चित्र में रंग भरे।एल.के.जी. के बच्चों ने हाथी के चित्र  में रंग भरे।यू.के.जी. कक्षा के विद्यार्थियों ने नीले रंग की आकर्षक फ्रूट बास्केट तैयार की।इसके पश्चात् विद्यार्थियों का फोटो सेशन आयोजित किया गया जिसमें उन्होंने अपनी ड्रॉइंग शीट्स और क्राफ्ट प्रस्तुत किए।

प्रातःकालीन सभा में यू.के.जी. कक्षा ने शिक्षिकाओं के सहयोग से “Water Droplets” विषय पर एक रोचक नाटिका प्रस्तुत की। इसमें बच्चों को यह समझाया गया कि छोटी–छोटी जल बूंदें बादलों से गिरकर कैसे नदी, तालाब और अंततः विशाल समुद्र का निर्माण करती हैं। शिक्षिकाओं ने कथा सुनाकर और बच्चों ने प्रॉप्स के माध्यम से इस यात्रा को जीवंत किया।

विशेष आकर्षण यह रहा कि बच्चों ने अपने टिफिन में भी थीम कलर अपनाए। उदाहरण स्वरूप कुछ बच्चों ने सफेद रंग के अनुरूप भोजन लाकर इस गतिविधि को और रोचक बना दिया।इस प्रकार द चैम्प्स फन स्कूल में कलर वीक का पहला दिन उत्साहपूर्ण, ज्ञानवर्धक एवं आनंदमय वातावरण में संपन्न हुआ।


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here