शहर की सड़कों के ब्लैक स्पॉट का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न स्थलों के सड़कों के ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया। सड़कों के ब्लैक स्पॉट में सुधार कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कुंज गार्डन के पास स्थित ब्लैक स्पॉट, एसपीएम रेलवे क्रॉसिंग बुधनी रोड के ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया एवं लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक यंत्री अनुराग सिंह को निर्देश दिए की तत्परता से सड़कों के इन ब्लैक स्पॉट को सुधार कर ठीक करें ताकि किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना एवं वाहन दुर्घटना से बचा जा सके। कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि वह शहर में स्थित और भी ब्लैक स्पॉट को प्राथमिकता से चिन्हित करें।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्रीमती नीता कोरी, डीएसपी ट्रैफिक संतोष मिश्रा, नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हिमेश्वरी पटले, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रिंकू शर्मा एवं संबंधित अधिकारी गण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment