सभी त्यौहार आनंद, उल्लास, आपसी सद्भाव एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं मां नर्मदा में ना किया जाए मूर्ति विसर्जन, नगर पालिका एक अतिरिक्त विसर्जन कुंड के लिए स्थान करे चिन्हित विसर्जन कुण्डं के आस-पास पर्याप्त बिजली एवं सुरक्षा का इंतजाम किया जाए आगामी त्योहारों में जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो आगामी त्योहारों पर जिले में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रहें : कलेक्टर जिला स्तयरीय शांति समिति की बैठक संपन्न - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 1 August 2025

सभी त्यौहार आनंद, उल्लास, आपसी सद्भाव एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं मां नर्मदा में ना किया जाए मूर्ति विसर्जन, नगर पालिका एक अतिरिक्त विसर्जन कुंड के लिए स्थान करे चिन्हित विसर्जन कुण्डं के आस-पास पर्याप्त बिजली एवं सुरक्षा का इंतजाम किया जाए आगामी त्योहारों में जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो आगामी त्योहारों पर जिले में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रहें : कलेक्टर जिला स्तयरीय शांति समिति की बैठक संपन्न


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


सभी त्यौहार आनंद, उल्लास, आपसी सद्भाव एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं

मां नर्मदा में ना किया जाए मूर्ति विसर्जन, नगर पालिका एक अतिरिक्त विसर्जन कुंड के लिए स्थान करे चिन्हित

विसर्जन कुण्डं के आस-पास पर्याप्त बिजली एवं सुरक्षा का इंतजाम किया जाए

आगामी त्योहारों में जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो

आगामी त्योहारों पर जिले में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रहें : कलेक्टर

जिला स्तयरीय शांति समिति की बैठक संपन्न


नर्मदापुरम। जिले में आगामी त्योहारों, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में कानून व्यवस्था चाक चौबंद रहे तत्संबंध में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के रेवा सभाकक्ष में कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा आगामी पर्वों पर आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई एवं सुझाव दिए गए। शांति समिति की बैठक के दौरान कलेक्टर सोनिया मीना ने कहा कि आगामी त्योहारों के दौरान पर्यावरण, स्वच्छता, एवं सुरक्षा की दृष्टि से नगर के प्रमुख नर्मदा घाटो पर मूर्ति विसर्जन पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा। नगर पालिका द्वारा तैयार किए गए विसर्जन कुंड में ही मूर्ति विसर्जन किया जाए। उन्होंने नगर पालिका सीएमओ को निर्देश दिए की नगर पालिका परिषद द्वारा एक अन्यत्र विसर्जन कुंड तैयार किए जाने के लिए स्थान चयनित किया जाए।

कलेक्टर सोनिया मीना ने बैठक के दौरान कहा कि पूर्व की तरह जिले में आगामी पर्व भी शांतिपूर्ण एवं आपसी सद्भाव के साथ मनाया जाए। आपसी सौहार्द एवं भाईचारा ही नर्मदापुरम जिले की परंपरा है। कलेक्टर ने कहा कि आगामी त्योहारों पर चल समारोह, जुलूस आदि का शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन किया जाए। इसके लिए हम सभी का आपसी समन्वय अत्यंत आवश्यक है। साथ ही पर्वो पर यातायात, पार्किंग, बिजली आदि की बेहतर व्यवस्थायें करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे। नियमों का उल्लंघन करने वाले बस एवं वाहनों पर चालानी कार्यवाही की जाए।

कलेक्टर ने सभी धर्मगुरुओं एवं आमजनों से कहा है कि आगामी पर्वों पर जुलूस, चल समारोह, रैली आदि का आयोजन संबंधित अनुविभागीय अधिकारी की अनुमति के साथ ही किया जा सकेगा। उन्होनें कहा कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों का शासन के निर्देशानुसार निर्धारित मानक मापदंडों के अनुरूप ही संचालन किया जाए।

कलेक्टर द्वारा स्नान दान व्रत पूर्णिमा आदि स्नान पर्वों के दौरान घाटों पर साफ सफाई नगरपालिका को संयुक्त रूप से व्यवस्थाएं बनाए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए घाटों पर होमगार्ड बल की ड्यूटी भी लगाई जाए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि उक्त परिप्रेक्ष्य में जिले के समस्त अनुविभागीय दंडाधिकारियों एवं तहसीलदारों यथा नर्मदापुरम, इटारसी, सिवनी मालवा, सोहागपुर, पिपरिया पर्व के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए जाने के लिए अपने-अपने तहसीलों में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।

समिति सदस्यों द्वारा दिए गए सुझाव

समिति सदस्यों द्वारा बैठक में आगामी त्योहारों के संबंध में विशेष साफ सफाई, पर्याप्तश बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने, जगह जगह प्याऊ की व्यवस्था करने, चौक चौराहों पर से अतिक्रमण हटाए जाने, ट्रैफिक व्यवस्था आदि के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।

आगामी त्यौहार जिन पर हुई चर्चा

रक्षा बंधन, हरतालिका तीज व्रत, श्री गणेश चतुर्थी/श्री गणेश स्थापना, दशलक्षण (पर्यूषण), डोल ग्यारस, श्री कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी, गणेश विसर्जन/अनंत चतुर्दशी/विश्वकर्मा, स्नानदान व्रत पूर्णिमा/पितृ तर्पण आदि त्यौहारों के आयोजन के संबंध में चर्चा की गई।

 बैठक के दौरान विधायक प्रतिनिधि पीयूष शर्मा, पंडित जी पी खड्डर प्रकाश शिवहरे,शहर काजी हाफिज पुलिस अधीक्षक  गुरुकरण सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट विजेंद्र रावत ,अनुविभागीय अधिकारी नर्मदापुरम श्रीमती नीता कोरी सहित अन्य अधिकारीगण एवं समिति सदस्‍य उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  द चैम्प्स फन स्कूल का स्थापना दिवस “चैम्प्स डे" मनाया गया  पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए नर्मदा...

Post Top Ad

Responsive Ads Here