हाउसिंग बोर्ड वार्ड 15 को संवारने जुटे जनप्रतिनिधिगण 2 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन स्वागत द्वार बनेगा, पार्क का होगा सौंदर्यीकरण, नाली और सड़कें बनेगी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 29 September 2025

हाउसिंग बोर्ड वार्ड 15 को संवारने जुटे जनप्रतिनिधिगण 2 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन स्वागत द्वार बनेगा, पार्क का होगा सौंदर्यीकरण, नाली और सड़कें बनेगी

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


 

हाउसिंग बोर्ड वार्ड 15 को संवारने जुटे जनप्रतिनिधिगण 

2 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन 

स्वागत द्वार बनेगा, पार्क का होगा सौंदर्यीकरण, नाली और सड़कें बनेगी


एके एन न्यूज नर्मदापुरम्। नगरपालिका परिषद नगर में लगातार विकास कार्यों के सोपान लिख रही है। समूचे नगर में विकास कार्य अनवरत जारी हैं। इसी कड़ी में सोमवार को हाउसिंग बोर्ड कालोनी के वार्ड 15 को संवारने के लिए जनप्रतिनिधिगणों द्वारा दो करोड़ से अधिक की राशि के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया।   हाउसिंग बोर्ड में राज्यसभा सांसद द्वारा स्वागत द्वार के लिए राशि एवं नगरपालिका को दो टैंकर देने की घोषणा की गई। 

  वार्ड क्रमांक 15 में भूमि पूजन कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीताशरण शर्मा, सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, नपाध्यक्ष नीतू यादव, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, वार्ड पार्षद सभापति निर्मला हंस राय, मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत, पूर्व मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया, रोहित गौर, पार्षद सभापति गण सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। राज्यसभा सांसद श्रीमती नारोलिया द्वारा उपस्थित सभी को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग हेतु शपथ दिलाई गई। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष नीतू  यादव ने कहा कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर हम वार्ड 15 में करीब 2 करोड़ से अधिक की राशि के विकास कार्यों का भूमि पूजन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक और सांसद द्वय के मार्गदर्शन में लगातार नर्मदापुरम नगर का विकास कर रहे हैं। उन्होंने राज्यसभा सांसद श्रीमती नारोलिया से एक और मंगल भवन और स्वागतद्वार की मांग की गई। इस अवसर पर कहा कि आपके आशीर्वाद सें नर्मदालोक निर्माण, राजघाट का कार्य जल्द प्रारंभ करेंगे। उन्होंने  नगर में हो चुके विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी। 

कार्य प्रभारी दीक्षा तिवारी ने बताया कि वार्ड क्रमांक 15 में निकाय निधि, राज्यसभा सांसद निधि, सांसद निधि से सीसी रोड निर्माण, नाली निर्माण, बैठक व्यवस्था के साथ ही पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा। इसके अलावा राज्य सभा सांसद माया नारोलिया द्वारा हाउसिंग बोर्ड कालोनी में स्वागतद्वार और और नगरपालिका को दो टेंकर देने की घोषणा की गई। इसके साथ ही वार्ड 18 में स्थित शासकीय स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कभी भूमि पूजन किया गया। वार्ड पार्षद निर्मला हंस राय द्वारा सभी अतिथिगणों का स्वागत किया गया। नपाध्यक्ष नीतू यादव द्वारा नगर में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी उपस्थित जन प्रतिनिधिगणों और नागरिकों को दी गई।

No comments:

Post a Comment

पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहर्ता 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को अमृतसर से किया दस्तयाब पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुसंधान टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहर्ता 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को अमृतसर से किया दस्तयाब पुलिस अधीक्षक द्वारा अ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here