सभी राजस्व अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ फसल क्षति से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे उपरांत आंकलन करें : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना
कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों की समीक्ष कर योजनाओं एवं अभियानों के सफल क्रियान्वयन के दिए निर्देश
17 सितंबर से प्रारंभ होने वाले सेवा पखवाडे के सफल आयोजन के लिए तैयार करें रूपरेखा
मिशन कर्मयोगी के तहत सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का आईगॉट पोर्टल पर प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाए
एके एन न्यूज नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना ने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि फसल क्षति के प्रकरणों में क्षति का आकलन कर शीघ्र ही रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आगामी दो दिवसों में फसल क्षति से प्रभावित क्षेत्र का सर्वे कर नुकसान का सटीक आकलन सुनिश्चित किया जाए जिससे कि फसल क्षति से संबंधित जानकारी शासन स्तर तक शीघ्र ही प्रेषित की जा सके।
उन्होंने कहा कि कोई भी राजस्व अधिकारी किसी भी प्रकार के क्षतिपूर्ति, आर्थिक सहायता आदि के प्रकरण अपने स्तर पर लंबित न रखें। कलेक्टर ने यह निर्देश भी दिए की सभी एसडीएम नवाई प्रबंधन के लिए एक ठोस कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने निर्देश दिए की ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग एवं समस्त एसडीएम जिले में हार्वेस्टर के उपयोग हेतु उचित दिशा निर्देश जारी करवाए।
कलेक्टर ने आगामी 17 सितंबर से प्रारंभ होने वाले सेवा पखवाड़ा के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सेवा पखवाड़ा अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों में सांसद गणों, विधायकगणो, सामाजिक संगठनों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित करवाए। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में संबंधितों के साथ आवश्यक समन्वय स्थापित कर सेवा पखवाड़ा की सफल आयोजन हेतु कार्य योजना तैयार करें। कलेक्टर ने कहा कि इस दौरान जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों की पूरी तैयारी कर ली जाए।
महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवाओं का भी व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाए जिससे अधिक से अधिक महिलाएं इन शिविरों के माध्यम से लाभ प्राप्त कर सकें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ग्रामीण एवं नगरी निकायों में स्वच्छता कार्यक्रम भी आयोजित करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए की सभी एसडीएम एवं तहसीलदार संबंधित विभागों के साथ बैठक कर अभियान के संबंध में आवश्यक रूपरेखा तैयार करें।
कलेक्टर ने बैठक के दौरान यह निर्देश भी दिए की जिले में 18 वर्ष तक के बच्चों में दिव्यांगता की त्वरित पहचान के लिए विशेष स्क्रीनिंग शिविरों का आयोजन किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि संबंध में शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार चिकित्सकों की एवं अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाया जाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए की मिशन कर्मयोगी के तहत समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवम कर्मचारियों को आई गॉट पोर्टल पर उपलब्ध कोर्सेज का प्रशिक्षण आवश्यक रूप से दिलवाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए की सीईओ जिला पंचायत नोडल अधिकारी के रूप में पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे।
बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर राजीव रंजन पांडे, संयुक्त कलेक्टर विजय राय उपस्थित रहे साथ ही समस्त एसडीएम एवं तहसीलदार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक के लिए ऑनलाइन जुड़े।

No comments:
Post a Comment