स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार पखवाड़ा 17 सितंबर से प्रारंभ होकर 02 अक्टूबर तक चलेगा - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 15 September 2025

स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार पखवाड़ा 17 सितंबर से प्रारंभ होकर 02 अक्टूबर तक चलेगा


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार पखवाड़ा 17 सितंबर से प्रारंभ होकर 02 अक्टूबर तक चलेगा 


एके एन न्यूज नर्मदापुरम।  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 17 सितम्बर को धार जिले से "स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार" अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला स्तरीय जनपद पंचायत प्रांगण नर्मदापुरम, ब्लॉक स्तरीय सीएचसी-पीएचसी एवं ग्राम स्तर पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में किया जाएगा, जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन शामिल होंगे।

इस अवसर पर रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया जाएगा तथा जिला अस्पताल परिसर में विशेष महिला स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा। शिविर में असंचारी रोग, प्रसव पूर्व जांच, नेत्र परीक्षण, एनीमिया, कैंसर, सिकल सेल सहित अन्य बीमारियों की जांच चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी। पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा लेबोरेटरी, रेडियोग्राफी, ईसीजी सहित अन्य सभी परीक्षण भी किए जाएंगे। गर्भवती माताओं का टीडी टीकाकरण कर उसकी प्रविष्टि ऑनलाइन यूविन पोर्टल पर की जाएगी।

इस अभियान को लेकर सोमवार को सीएमएचओ डॉ. नरसिंह गेहलोत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, सिविल सर्जन, आरएमओ, जिला कुष्ठ अधिकारी, जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी, डीपीएम, डीसीएम, रेडक्रॉस सोसायटी एवं जनपद पंचायत नर्मदापुरम के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में सभी संबंधितों की जिम्मेदारी तय कर कार्य आदेश जारी किए गए।

ब्लॉक स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, पीएचसी एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में महिलाओं की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की जाएगी। चिन्हित हाई-रिस्क महिलाओं को उचित प्रबंधन हेतु उच्च संस्थाओं में रैफर कर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही शिविर स्थल पर आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी बनाने हेतु काउंटर स्थापित किए जाएंगे।

सीएमएचओ डॉ. नरसिंह गेहलोत ने जिले की सभी महिलाओं से अपील की है कि वे विशेष महिला स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाए। साथ ही समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे वार्ड एवं ग्राम स्तर की महिलाओं को शिविर की जानकारी देकर उन्हें उपचार हेतु शिविर तक पहुँचाए।

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here