प्रेरणा कॉन्वेंट इंटरनेशनल स्कूल के अंडर 14 बालिका बास्केटबॉल के
खिलाड़ियों का संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ
एके एन न्यूज नर्मदा पुरम। प्रेरणा कॉन्वेंट इंटरनेशनल स्कूल नर्मदापुरम हाल ही में एसजीएफआई जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें अंडर 14 आयु वर्ग मे गुंजन यादव तन्वी तुमराम, संचिता मालवीय, तन्वि राजपूत, अंशिका गौड़ का चयन संभाग स्तर के लिए हुआ।
इस अवसर पर स्कूल संचालिका समर्पिता सोनी, प्राचार्या विनीता तिवारी, कराते कोच यशवंत सिंह आंकरे, कोच प्रीति मांझी, प्रिया चोरे, मेघा ठाकुर, राजेन्द्र चौधरी, अम्बिका साहू, कौशिकी दुबे व सभी स्टाफ ने आगामी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन व सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

No comments:
Post a Comment