मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
सुरभि भट्ट ने पी.एच.डी. की उपाधि प्राप्त की
परिवार के सदस्यों सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी
एके एन न्यूज नर्मदा पुरम। सुरभि भट्ट पिता सतीश चंद्र भट्ट को गणित विषय से बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल (म. प्र.) के द्वारा Title: "A study of fixed point theorems in generalized metric spaces for extension of Banach contraction principle " पर अपना शोध कार्य पर पी एच डी उपाधि प्रदान की गयी। उन्होंने प्रोफेसर डॉ. रश्मि तिवारी एवं डॉ. कमल वाधवा के मार्गदर्शन में शोध केंद्र शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम से पूर्ण किया ।
सुरभि के पिता सतीश चंद्र भट्ट जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मुख्य लिपिक के पद पर पदस्थ है।उन्होने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता सतीश चंद्र भट्ट एवं माता श्रीमती श्रद्धा भट्ट क़ो दिया। उपाधि प्राप्त करने पर परिवार के सदस्यों ज्योति तिवारी, प्रशांत तिवारी, जिया तिवारी, प्रियंका राय, रीनू वर्मा एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

No comments:
Post a Comment