अरेरा कॉलोनी में अमृत योजना 2.0 के तहत सीवर लाइन कार्य में अनियमितताओं से रहवासी त्रस्त – विवेक त्रिपाठी
अरेरा कॉलोनी में निगम की खुदी हुई सड़क दुर्घटना का कारण बनी
भोपाल। कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने भोपाल नगर निगम आयुक्त को शिकायत कर अरेरा कॉलोनी क्षेत्र में अमृत योजना 2.0 के तहत चल रहे सीवर लाइन के कार्य पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य का टेंडर टाटा कंपनी को दिया गया है, लेकिन कंपनी ने इसे घोर लापरवाही और भ्रष्टाचारपूर्ण तरीके से कर रही है। जनचर्चा यह है कि जिसके चलते आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि बारिश के दिनों में खुदाई कर छोड़ी गई सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे और दलदल की स्थिति बन गई है। आए दिन वाहन गड्ढों में धँस रहे हैं और दुर्घटनाएँ हो रही हैं। हाल ही में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक व कई निजी वाहन गड्ढों में फँस गए,जिससे नागरिकों के साथ दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है । महिलाओं, बच्चों और बुज़ुर्गों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि करोड़ों रुपये की इस योजना को टाटा कंपनी और नगर निगम भोपाल की लापरवाही एवं मिलीभगत की भेंट चढ़ा दिया गया है। जनता का टैक्स का पैसा बर्बाद किया जा रहा है और नागरिक नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने माँग है कि कंपनी पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।कार्य की उच्चस्तरीय जाँच कराई जाए और नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई हो।क्षेत्र की सड़कों की तत्काल मरम्मत कर स्थायी जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। श्री त्रिपाठी ने चेतावनी दी कि यदि नगर निगम ने शीघ्र कार्यवाही नहीं की तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही विभागीय मंत्री से मुलाक़ात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा जाएगा और इस मुद्दे को व्यापक स्तर पर उठाया जाएगा।

No comments:
Post a Comment