पीयूष शर्मा मध्य प्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष बने - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 5 September 2025

पीयूष शर्मा मध्य प्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष बने



 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


पीयूष शर्मा मध्य प्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष बने


नर्मदा पुरम/इटारसी। निजी रिसोर्ट में संपन्न मध्य प्रदेश तैराकी संघ की वार्षिक साधारण सभा में पीयूष शर्मा सर्वसम्मति से मध्य प्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किए गए। संघ की वार्षिक सभा में प्रदेश की विभिन्न जिला इकाइयों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

 इस निर्वाचन प्रक्रिया में भारतीय तैराकी संघ के प्रतिनिधि के रूप में बलराज शर्मा एवं खेल एवं युवक कल्याण विभाग की ओर से सुश्री उमा पटेल पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित हुए। निर्वाचन अधिकारी के रूप में सेवानिवृत् न्यायाधीश डॉ रमेश साहू के निर्देशन में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। इस अवसर पर मध्य प्रदेश तैराकी संघ के विभिन्न पदों का भी निर्वाचन संपन्न हुआ। 

जिसमें सचिव जयकुमार वर्मा, उपाध्यक्ष महेश सुराणा, दिलीप जोशी, लोकेंद्र सिंह राठौर, रामकुमार खिलरानी, रमेश व्यास चुने गए। इसके अतिरिक्त विभिन्न जिला इकाइयों के कार्यकारिणी के विभिन्न पदाधिकारी चुने गए। बैठक में नर्मदापुरम बैतूल, बालाघाट, भोपाल, दमोह, देवास, ग्वालियर इंदौर जबलपुर खंडवा, नीमच, रीवा, सागर, शहडोल आदि जिला इकाइयों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। 

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने प्रदेश में तैराकी संघ के माध्यम से किए जा रहे प्रयासों एवं भविष्य की कार्य योजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आगामी प्रतियोगिताओं में प्रदेश के तैराक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करें, इस दिशा में प्रयास किए जाएंगे। बैठक के अंत में तैराकी संघ के सचिव जयकुमार वर्मा द्वारा उपस्थित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here