बैंक की वर्ष 2024-25 की 115वीं वार्षिक आमसभा संपन्न - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 25 September 2025

बैंक की वर्ष 2024-25 की 115वीं वार्षिक आमसभा संपन्न



 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


बैंक की वर्ष 2024-25 की 115वीं वार्षिक आमसभा संपन्न


नर्मदापुरम। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, नर्मदापुरम की वर्ष 2024-25 की 115वीं वार्षिक साधारण आमसभा दिनांक 25.09.2025 को प्रातः 11.00 बजे से बैंक प्रधान कार्यालय, नर्मदापुरम के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं प्रशासक सुश्री सोनिया मीना, की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

इस बैठक में उप आयुक्त सहकारिता शिवम मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय प्रकाश सिंह, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित नर्मदापुरम के अधिकारी/कर्मचारी तथा प्राथमिक सहकारी समितियों के प्रशासक उपस्थित रहे।

बैठक में बैंक के वित्तीय वर्ष 2024-25 का वार्षिक प्रतिवेदन, अंकेक्षित लेनदेन पत्रक और लाभ-हानि पत्रक अनुमोदित किए गए। साथ ही वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए वार्षिक बजट को स्वीकृति दी गई। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत बजट से अधिक व्यय का अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए ऋण ग्रहण की अधिकतम सीमा निर्धारण, वार्षिक कार्यक्रम की स्वीकृति, एकमुश्त समझौता योजना एवं लोक अदालत अंतर्गत किए गए समझौतों में दी गई छूट की राशि के अपलेखन की स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लेखाओं की संपरीक्षा हेतु साविधिक संपरीक्षक की नियुक्ति पर भी विचार कर स्वीकृति दी गई। बैठक के अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय प्रकाश सिंह ने उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।



No comments:

Post a Comment

मप्र में मोहन सरकार के दो वर्ष: अतीत, वर्तमान और भविष्य को साथ लेकर चलने का संकल्प

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  मप्र में मोहन सरकार के दो वर्ष: अतीत, वर्तमान और भविष्य को साथ लेकर चलने का संकल्प एके एन न्यूज नर्मदापुरम// मध्यप...

Post Top Ad

Responsive Ads Here