स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत मालाखेड़ी में 226 व्यक्तियों ने कराई जांच - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 25 September 2025

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत मालाखेड़ी में 226 व्यक्तियों ने कराई जांच



मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 
 

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत मालाखेड़ी में 226 व्यक्तियों ने कराई जांच


एके एन नर्मदापुरम। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत 25 सितम्बर गुरुवार क़ो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी में दौलतराम यादव पार्षद की उपस्थिति में डॉ संदीप केरकेट्टा डीआईओ के मार्गदर्शन में महिला स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। 

शिविर में 226 व्यक्तियों की जिला अस्पताल से डॉ मिलन सोनी दंत चिकित्सक, डॉ शोभा दीक्षित स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ प्रोक्षणी मलैया, डॉ लाजमी उइके, हेमंत अग्रवाल एसटीएस गोविंद सराठे एनएमएस द्वारा स्वास्थ्य जांच एवं परीक्षण किया गया, जिसमें 154 महिलाएं शामिल हैं। 6 गर्भवती माताओं की जांच, 154 एनसीडी स्क्रीनिंग, 23 टीबी स्क्रीनिंग, 08 कुष्ठ स्क्रीनिंग, 32 दंत रोग, 35 उमंग परामर्श, 19 मलेरिया जांच, 70 सामान्य बुखार की महिला मरीजों की जांच की गई।

शिविर में एएनएम भारती जोशी, क्षमा चौधरी द्वारा गर्भवती माताओं को टिटनेस टॉक्साइड और बच्चों को रूटीन टीके लगाए गए। नर्सिंग स्टॉफ मनीषा चौहान, अरुणा चौकीकर, नीलमणि कुशवाहा, सुषमा बैरागी, आरती चोरे, मनीषा राठौर द्वारा सभी महिलाओं की बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन की जांच की गई। मालाखेड़ी क्षेत्र की शहरी आशा कार्यकर्ताओ ने हितग्राहियों की आभा आईडी बनाई। शिविर की व्यवस्था ज्योति राठौर एलडीएम आईएस और श्वेता गौर फार्मासिस्ट द्वारा की गई। एलएचव्ही आशा कार्यकर्ताओं सहित समस्त स्टॉफ का पूर्ण सहयोग रहा।


No comments:

Post a Comment

मप्र में मोहन सरकार के दो वर्ष: अतीत, वर्तमान और भविष्य को साथ लेकर चलने का संकल्प

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  मप्र में मोहन सरकार के दो वर्ष: अतीत, वर्तमान और भविष्य को साथ लेकर चलने का संकल्प एके एन न्यूज नर्मदापुरम// मध्यप...

Post Top Ad

Responsive Ads Here