इटारसी में ‘नमो फिट इंडिया’ साइकिल रैली का धमाकेदार आयोजन, एसडीएम टी. प्रतीक राव ने 3.5 किमी साइकिल चलाकर बढ़ाया युवाओं का हौसला - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 14 September 2025

इटारसी में ‘नमो फिट इंडिया’ साइकिल रैली का धमाकेदार आयोजन, एसडीएम टी. प्रतीक राव ने 3.5 किमी साइकिल चलाकर बढ़ाया युवाओं का हौसला


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


इटारसी में ‘नमो फिट इंडिया’ साइकिल रैली का धमाकेदार आयोजन,

एसडीएम टी. प्रतीक राव ने 3.5 किमी साइकिल चलाकर बढ़ाया युवाओं का हौसला


नर्मदापुरम।  इटारसी में ‘नमो फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल’ अभियान के तहत रविवार, 14 सितम्बर 2025 को एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली में शहर और आसपास के क्षेत्रों से 400 से अधिक साइकिलिस्टों ने भाग लेकर फिटनेस और स्वास्थ्य का संदेश दिया। आयोजन में एसडीएम  टी. प्रतीक राव, आईएएस स्वयं भी साइकिल रैली में शामिल हुए और पूरे 3.5 किलोमीटर तक साइकिल चलाकर युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। उनके नेतृत्व और सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस दौरान रैली के सफल संचालन में सीपीई इंडियन आर्मी, एवं शासकीय विभागों, पुलिस प्रशासन नगर पालिका कार्यालय का भी विशेष सहयोग रहा। आयोजन की जिम्मेदारी भोपाल जिला साइक्लिंग एसोसिएशन (BDCA) ने निभाई। प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजन में टी-शर्ट, रिफ्रेशमेंट, ज़ुम्बा डांस, एक्शन फ़ोटोग्राफ्स और सबसे महत्वपूर्ण नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था की गई।

इस अवसर पर BDCA के सचिव डॉ. विशाल सिंह सेंगर ने कहा “नमो फिट इंडिया मूवमेंट युवाओं और समाज को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का अद्वितीय अभियान है। इस तरह के आयोजनों से फिटनेस की आदत विकसित होती है और खेलों के प्रति नई पीढ़ी का उत्साह बढ़ता है।” MTB साइक्लिंग कोच एवं BDCA कोषाध्यक्ष शुभम सिंह ठाकुर ने कहा “इस साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य फिटनेस के साथ-साथ उन नए प्रतिभाशाली युवाओं की पहचान करना है, जो भविष्य में प्रोफेशनल साइक्लिंग के क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर सकें।” तहसीलदार शक्ति तोमर ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि “इटारसी जैसी जगह पर इस स्तर की साइकिल रैली होना गर्व की बात है”।

वन रिहैब 24×7 के डायरेक्टर डॉ राकेश पांडे के द्वारा कार्यक्रम में मौजूद एसडीएम टी प्रतीक राव, तहसीलदार शक्ति सिंह तोमर, सिटी थाने के उप निरीक्षक के एन रजक को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। यह साइकिल रैली न केवल शहरवासियों के लिए प्रेरणादायक रही बल्कि फिटनेस और ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को गति देने में भी मील का पत्थर साबित हुई।

इस अवसर पर विशाल रैली में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ ही विभिन्न शासकीय विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं सामाजिक संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here