मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
जनसुनवाई में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने आवेदकों से संवाद कर सुनी समस्याएं
68 आवेदकों की समस्या का किया गया समाधान
कलेक्ट्रेट जनसुनवाई कक्ष में आयोजित हुई जनसुनवाई
नर्मदापुरम। मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जनसुनवाई में आए आवेदकों की समस्याओं को व्यक्तिगत संवाद कर गंभीर पूर्वक से सुना एवं अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने 68 आवेदन कर्ताओं की समस्याएं सुनकर उनका उचित समाधान किया एवं पूर्व में दर्ज शिकायतों की निराकरण की स्थिति की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर डॉ. बबीता राठौर को निर्देशित किया कि सबसे पुरानी जनसुनवाई शिकायतों को निकाल कर प्रस्तुत किया जाए एवं उनके शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी भी तय की जाए। जिला मुख्यालय के अतिरिक्त जिले की समस्त तहसील मुख्यालय एवं जनपद कार्यालय में भी जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में अधिकांश आवेदन भूमि विवाद, आपसी विवाद, नाली निर्माण, आर्थिक सहायता राशि एवं मुआवजा से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
जनसुनवाई में ग्राम पंचायत बनाडा के ग्राम सहजकुई निवासी सुभाष गौर मैं कलेक्टर को ग्राम में नाली निर्माण न होने की समस्या के लिए आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर ने जनपद सीईओ सिवनी मालवा को वीसी के माध्यम से निर्देशित किया कि स्थल निरीक्षण कर आवेदक की समस्या का निराकरण करें।उन्होंने एसडीएम पिपरिया को कृषि भूमि पर कब्जा हटवाए जाने के बनखेड़ी निवासी कंछेदी लाल विश्वकर्मा की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार उन्होंने डोलरिया तहसील के ग्रामवासियों की सड़क निर्माण की मांग के संबंध में जनसुनवाई में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम वासियों की समस्या के निराकरण के लिए सड़क निर्माण किए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार कलेक्टर ने आर्थिक सहायता, क्षतिपूर्ति जैसी अन्य समस्याओं का भी समाधान किया।
जनसुनवाई के दौरान एडीएम राजीव रंजन पांडे, अपर कलेक्टर अनिल जैन, संयुक्त कलेक्टर विजय राय, डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौर, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। इसी प्रकार समस्त अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ एवं अन्य अधिकारी गण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय जनसुनवाई से जुड़े।

No comments:
Post a Comment