विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत की गई बसों एवं अन्य वाहनों की सघन जांच भोपाल से नर्मदापुरम वन-वे उल्लंघन पर परिवहन विभाग की सख्त कार्यवाही - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 23 September 2025

विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत की गई बसों एवं अन्य वाहनों की सघन जांच भोपाल से नर्मदापुरम वन-वे उल्लंघन पर परिवहन विभाग की सख्त कार्यवाही


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत की गई बसों एवं अन्य वाहनों की सघन जांच

भोपाल से नर्मदापुरम वन-वे उल्लंघन पर परिवहन विभाग की सख्त कार्यवाही


नर्मदापुरम। जिले में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने एवं परिवहन नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु परिवहन विभाग द्वारा मंगलवार को विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत नर्मदापुरम राजमार्ग एवं भोपाल तिराहे पर बसों की एवं अन्य वाहनों की सघन चेकिंग की गई।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती रिंकु शर्मा के नेतृत्व में प्रभारी संभागीय सुरक्षा स्क्वाड हिमांशु जैन की टीम ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान लगभग 75 से अधिक वाहनों की जांच की। इस दौरान भोपाल से नर्मदापुरम आने के लिए वन-वे का उल्लंघन, वाहन फिटनेस न होना, पीयूसी, एसएलडी एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में वाहन संचालन करते पाए जाने पर कार्यवाही की गई।

अभियान के दौरान 17 वाहनों पर 24 हजार रुपए की चलानी कार्रवाई की गई। परिवहन विभाग ने बताया कि यह अभियान सड़क सुरक्षा एवं यातायात अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से निरंतर जारी रहेगा। चेकिंग के दौरान यह भी सुनिश्चित किया गया कि सलकनपुर पैदल यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here