शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर में उमंग दिवस पर कार्यक्रम हुआ संपन्न
विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम से बहुत कुछ सीखा और उसकी जमकर सराहना की
प्राचार्य श्री पठारिया द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का भव्य स्वागत किया
एके एन न्यूज नर्मदा पुरम। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत इमोशनल वेल्निंग मद से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर में उमंग दिवस पर कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव वरिष्ठ न्यायाधीश विजय पाठक मुख्य अतिथि रहे। जिला विधिक सेवा के सहायक अधिकारी विशिष्ट अतिथि अभय सिंह डॉ मयंक तोमर ब्रांड एम्बेसडर नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अकरम खान सेवानिवृत प्राचार्य एवं पुलिस उप निरीक्षक महेश शर्मा केके शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विजय पाठक एवं अभय सिंह ने विधिक सेवा के कार्यों का वर्णन किया विभिन्न धाराएं अपराध का स्वरूप मौलिक अधिकार कर्तव्य आदि के बारे में जानकारी दी उपनिरीक्षक महेश शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को अनुशासन का महत्व बतलाया डॉ मयंक तोमर ने स्वयं कम उम्र में दो पीएचडी करना एवं नव भारत साक्षरता मिशन से जुड़कर जिले में अग्रणी स्थान बनाना, अकरम खान द्वारा विभिन्न पहलुओं पर बच्चों से चर्चा की गई और मोटिवेशनल बातों से बच्चों को प्रभावित किया कार्यक्रम में प्राचार्य भगवत प्रसाद पठारिया द्वारा सभी का स्वागत सम्मान किया गया।
संस्था की शिक्षिका ममता कामले ने उमंग के बारे में विस्तार से बातें बताई, वहीं उमंग प्रभारी मनीष वानखेड़े द्वारा मंच का संचालन किया गया। कार्यक्रम में नीतू गौर जितेंद्र जाट एवं समस्त स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे। गौरतलब है कि विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम से बहुत कुछ सीखा और उसकी जमकर सराहना की।

No comments:
Post a Comment