मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में परीक्षा पर हुई चर्चा
कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों में अति उत्साह देखने को मिला, विद्यार्थियों ने परीक्षा पर चर्चा के दौरान
पढाई में आ रही समस्या्ओं से सांसद एवं विधायक को अवगत कराया जिसका, उन्होंने निराकरण किया
एके एन न्यूज नर्मदा पुरम। शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय नर्मदापुरम में परीक्षा पर चर्चा एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा, विशिष्ट अतिथि सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं अध्यक्ष म.प्र. तैराकी संघ पीयूष शर्मा, विवेक गौर, मनोज शर्मा, महेंद्र यादव, भवानी गौर, अंकित साहू, माया केवट, रुपेश राजपूत, मनीष परदेशी सहित गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विधायक एवं सांसद ने विद्यार्थियों से संवाद स्थापित किया एवं छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। परीक्षा के संबंध में विद्यार्थियों से चर्चा की विद्यार्थियों से परीक्षा की तैयारी, अनुभव और सुझाव साझा किए। विधायक ने एवं सांसद विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का सहजता से समाधान किया और आगे बढ़ने के लिए उन्हें कड़ा परिश्रम करके अपने आप को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। सांसद ने कहा कि सभी छात्र छात्राएं अपने उज्जवल भविष्य के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करें और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। अतिथियों द्वारा महत्व्पूर्ण मार्गदर्शन एवं सुझाव दिया गया कि विद्यार्थी मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ भविष्य में देश को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में सक्षम होकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देगें। चर्चा के उपरांत पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया एवं विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने की प्रेरणा दी गई। इस कार्यक्रम से महाविद्यालय के विद्यार्थियों में अतिउत्साह देखने को मिला एवं विद्यार्थियों ने परीक्षा पर चर्चा के दौरान अपनी पढाई में आ रही समस्या्ओं से अवगत कराया जिनका सांसद एवं विधायक द्वारा निराकरण किया गया।
कार्यक्रम में मंच संचालन कम्प्यूटर सांइस के विभागाध्यक्ष देवेश तिवारी एवं श्रीमति नमामि मिश्रा द्वारा किया गया। संस्था के प्राचार्य डॉ. पी.सी. नरवरे द्वारा उदबोधन में मुख्य अतिथि विधायक, विशिष्ट अतिथि सांसद एवं सभी का सह सम्मान आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष आर.आर. चन्द्राकर, अकुंर संक्सेना, सौरभ केथवास एवं संस्था के समस्त व्याख्याता सहित अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित रहें।


No comments:
Post a Comment