राष्ट्रपति अवॉर्ड स्काउट छात्र नीरज का सम्मान
नर्मदापुरम। भारत स्काउट एवं गाइड को पिछले दिनों राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। अवार्ड लेकर लौटे स्काउट नीरज अग्रवाल का शुक्रवार को समेरिटंस विद्यालय में विद्यालय संचालन समिति और विद्यालय प्रबंधन समिति ने किया। इस अवसर पर निरजबके पूरा आनंद अग्रवाल भी उपस्थित थे।
छात्र का सम्मान करने वालों में विद्यालय संचालन समिति सदस्य, प्राचार्य प्रेरणा रावत, स्काउट शिक्षक लखन सोनी, गणेश भैंसारे, राजेंद्र रघुवंशी आदि शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment