मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नर्मदा पुरम। रोटरी मंडल 3040 के साक्षरता माह के अंतर्गत रोटरी क्लब ऑफ नर्मदापुरम द्वारा भविष्य विशेष विद्यालय के 30 दिव्यांग छात्र छात्राओं को स्टेशनरी का सामान तथा आठवी कक्षा के छात्र को पुस्तको का सेट का वितरण किया।
क्लब अध्यक्ष रो .मनीष गुप्ता द्वारा बताया गया कि रोटरी मंडल द्वारा सितम्बर माह साक्षरता के लिये समर्पित किया जाता है। जिसमें बच्चो को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिये क्लब द्वारा विशेष प्रकल्प किये जाते है। रो. संजय व्यास द्वारा विद्यालय को फर्स्ट एड किट प्रदान की गई।
इस अवसर पर उपस्थित सदस्य रो. शील सोनी, रो.राजीव जैन ,रो.नरेंद्र गोयल ,रो. संजय व्यास सहित विद्यालय संचालिका अफ़रोज़ खान एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा बच्चो को स्वल्पाहार वितरित किया गया ।


No comments:
Post a Comment