मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
उमंग दिवस मनाया और साइबर सिक्योरिटी पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया
नर्मदा पुरम। सांदीपनि शासकीय कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवारखेड़ा जिला नर्मदापुरम में उमंग दिवस का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 14 अप्रैल 2018 को प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू किया गया था। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग, समग्र शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तथा संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के सहयोग से सभी शासकीय विद्यालयों में कक्षा 9वी से 12वीं तक संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों में जीवन कौशल को विकसित करना और अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त करना और बेहतर स्वास्थ्य के लिए उचित निर्णय लेना है । यह कार्यक्रम सभी शासकीय हाई स्कूल तथा हाई सेकेंडरी विद्यालयों में प्रत्येक मंगलवार को संचालित किया जाता है।
इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए शासन द्वारा प्रकाशित मॉडयूल्स में विभिन्न कक्षाओं के अनुरूप विषय संधारित है, जैसे स्व- जागरूकता, पोषण ,जेंडर ,हिंसा यौन उत्पीड़न, साइबर सेफ्टी, महिला सुरक्षा बाल अधिकार तथा बाल शोषण जैसे गंभीर मुद्दे शामिल किए गए हैं। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई तथा सभी अतिथियों के स्वागत के उपरांत स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस एंबेसडर आशुतोष शर्मा के द्वारा उमंग हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम का उद्देश्य बताया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्रा पूर्वा राजपूत एवं सौम्या चौरे के द्वारा उमंग सत्र के अनुभवों को साझा किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा साइबर सिक्योरिटी पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बड़ी कुशलता पूर्वक समाज में हो रहे साइबर अपराधों के बारे में बताया तथा उनके रोकथाम के तरीकों को समझाया, और राजा लघु नाटिका के द्वारा जीवन कौशल से जुड़े पहलुओं को विद्यार्थियों के सामने रखा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जितेंद्र पाठक ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों को अपने करियर से जुड़े उचित मार्गदर्शन प्रदान किया तथा समय की महत्वता को बताते हुए उन्होंने पुलिस विभाग से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर भी बच्चों के प्रश्नों के उत्तर दिए कार्यक्रम में उपस्थित सब इंस्पेक्टर श्रीमती मोनिका गौर ने अपने पुलिस करियर के अनुभव को साझा किया तथा विद्यार्थियों को घरेलू काम के साथ अपने विभाग के काम को संभालने के तरीकों पर बात की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्राचार्य संदीपन नीखर के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया।

No comments:
Post a Comment