बंगाली समाज धूमधाम से मना रहा है दुर्गोंत्सव - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 30 September 2025

बंगाली समाज धूमधाम से मना रहा है दुर्गोंत्सव



मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 
 

बंगाली समाज धूमधाम से मना रहा है दुर्गोंत्सव 


एके एन न्यूज नर्मदा पुरम। मंगलवार को महा अष्टमी की संधिपूजा में 108 कमल के पुष्पों से पूजा की गई संध्या में हुई धुनुची आरती हुई।

 सुबह महाष्टमी की पूजा प्रारंभ हुई जिसमें बंगाली समाज के सभी परिवार के लोगों ने बिटिया स्वरूप माँ दुर्गा को वस्त्र, फूल, फल, मिठाई से पूजा की। उसके पश्चात हुई संधि पूजा में मां दुर्गा की मां चामुंडा रूप में पूजा की जाती है। जिसमें 108 कमल के पुष्पों से और 108 दीपकों से माँ की आरती की गई और भूरे कुम्हड़े का बलिदान दिया गया। माँ को प्रसन्न करने के लिए यह पूजा बहुत महत्वपूर्ण पूजा रहती है, तत्पश्चात संध्या को समाज के सभी लोगों ने मिलकर धुनुची नृत्य कर माँ को प्रसन्न करने के लिए आनंद उत्सव मनाया। पूरे धूमधाम के साथ में संपूर्ण बंगाली समाज इस प्रकार का आयोजन प्रतिवर्ष करता चला आ रहा है जो इस बार 31 वर्ष में आयोजित हो रहा है। अग्निहोत्री गार्डन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में  महानवमी को हवन पूजन और भोग भंडारा के साथ में कन्या पूजन का आयोजन भी किया जाएगा। तत्पश्चात दशमी को सिंदूर खेला उत्सव और दर्पण विसर्जन का कार्यक्रम रहेगा।

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here