किसानों को अपनी उपज का पूरा भाव मिलें इस उद्देश्य से शासन द्वारा सोयाबीन फसल हेतु भावांतर भुगतान योजना प्रारंभ की जा रही है भावांतर भुगतान योजना विपणन वर्ष 2025-26 - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 1 October 2025

किसानों को अपनी उपज का पूरा भाव मिलें इस उद्देश्य से शासन द्वारा सोयाबीन फसल हेतु भावांतर भुगतान योजना प्रारंभ की जा रही है भावांतर भुगतान योजना विपणन वर्ष 2025-26



 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 



 किसानों को अपनी उपज का पूरा भाव मिलें

 इस उद्देश्य से शासन द्वारा सोयाबीन फसल हेतु भावांतर भुगतान योजना प्रारंभ की जा रही है

भावांतर भुगतान योजना विपणन वर्ष 2025-26



एके एन न्यूज नर्मदा पुरम। किसानों को अपनी उपज का पूरा भाव मिलें इस उद्देश्य से शासन द्वारा सोयाबीन फसल हेतु भावांतर भुगतान योजना प्रारंभ की जा रही है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं अपर कलेक्टर राजीव रंजन पांडे के कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई है जिसमें उप संचालक कृषि जे.आर. हेडाऊ ने भावांतर योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

गौरतलब है कि सोयाबीन फसल की उपज के विक्रय में किसानों को इस योजना का लाभ लेने हेतु म.प्र. शासन के ई-उपार्जन पोर्टल पर फसल का पंजीयन कराना आवश्यक है।
ई-उपार्जन पोर्टल पर किसानों के लिए पंजीयन की सुविधा दिनांक 03-10-2025 से 17-10-2025 तक की अवधि रहेगी। इस हेतु नर्मदापुरम जिले में निम्नानुसार 15 पंजीयन केंद्रों की स्थापना की गई है, तहसीलवार विवरण निम्नानुसार है।  सिवनीमालवा - 07 डोलरिया-02 नर्मदापुरम-01/इटारसी-01/माखननगर-01/सोहागपुर-01/पिपरिया-
01/बनखेड़ी- 01

भावांतर भुगतान योजना का लाभ लेने हेतु जिन किसानों के द्वारा पंजीयन कराया गया है, वे किसान अपनी उपज मंडियों में दिनांक 24.10.2025 से 15.01.2026 तक की अवधि में विक्रय करेंगे और इस अवधि में विक्रय करने पर भावांतर भुगतान योजना का लाभ किसानों को प्राप्त होगा।

शासन के निर्देशानुसार सोयाबीन फसल के मंडियों में मॉडल रेट एवं इस वर्ष हेतु निर्धारित समर्थन मूल्य की अंतर की राशि का भुगतान शासन द्वारा सीधे
किसानों के बैंक खातों में किया जावेगा। यदि किसानों के द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य रू. 5328 प्रति क्विंटल से कम भाव पर मंडियों में विक्रय किया जाता है तो, इस योजना अंतर की राशि का लाभ किसानो को मिलेगा।

किसानों को इस योजना का लाभ सुनिश्चित हो इस हेतु यह भी आवश्यक होगा कि, मंडियों में जिन व्यापारियों को अपनी उपज सोयाबीन विक्रय कर रहे हैं उस उपज की राशि का भुगतान विक्रेता किसानों के बैंक खातों में किया जाना होगा।
योजना के प्रचार-प्रसार हेतु दिनांक 02.10.2025 को आयोजित नर्मदापुरम जिले की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं के माध्यम से किया जा रहा है एवं जिले की सभी मंडियों में किसानों की सुविधा हेतु भावांतर सहायता हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। इस अवसर पर प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here