मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की योजनाओं हेतु कृषक करें ऑनलाइन आवेदन
एके एन न्यूज नर्मदापुरम// संचालनालय उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण, भोपाल द्वारा नर्मदापुरम जिले को वर्ष 2025-26 हेतु एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अंतर्गत विभिन्न घटकों के लिए भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। योजना के तहत कृषकों को फलक्षेत्र विस्तार (पैशन फ्रूट, एवोकाडो, अंजीर, ब्लूबेरी, आम, अमरूद, लीची, अनार, नीबू वर्गीय), संकर सब्जी क्षेत्र विस्तार (हाइब्रिड), प्याज एवं लहसुन क्षेत्र विस्तार, पुष्प क्षेत्र विस्तार (लूज फ्लॉवर), मसाला क्षेत्र विस्तार (अदरक, हल्दी, लहसुन आदि), जीर्णोद्वार / जीर्ण वृक्षारोपण का प्रतिस्थापन, कैनोपी प्रबंधन, संरक्षित खेती (पॉली हाउस में कार्नेशन और जरबेरा की खेती), प्लास्टिक मल्चिंग, हाइड्रोपोनिक्स, एरोपोनिक्स, सब्जी फसलों के लिए सहायता प्रणाली, एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन, एकीकृत कीट प्रबंधन, जैविक खेती (वर्मीकम्पोस्ट यूनिट), बागवानी यंत्रीकरण, फसलोपरांत प्रबंधन सहित अनेक घटकों का लाभ प्रदान किया जाएगा।
उप संचालक उद्यानिकी श्रीमती रीता उइके ने जानकारी देते हुए बता कि इन योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक कृषक विभाग के MPFSTS Portal पर पंजीयन एवं आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए कृषक विकासखंड स्तरीय वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय अथवा जिला उद्यानिकी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
योजना का लाभ लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज : पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड नंबर, बैंक पासबुक, खसरा बी-1 की सत्यापित प्रति, अनुसूचित जाति/जनजाति हेतु जाति प्रमाण पत्र तथा कृषक का मोबाइल नंबर है। जिला उद्यानिकी विभाग ने जिले के कृषकों से अपील की है कि वे समय पर ऑनलाइन पंजीयन कर इन योजनाओं का लाभ अवश्य प्राप्त करें।


No comments:
Post a Comment