राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत उद्यानिकी विभाग को विभिन्न घटकों में लक्ष्य प्राप्त
एके एन न्यूज नर्मदापुरम// संचालनालय उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग, भोपाल द्वारा नर्मदापुरम जिले को वर्ष 2025-26 के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत उच्च मूल्य वाली सब्जी फसलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए वन पट्टाधारी परियोजना संचालित की जाएगी, जिसका उद्देश्य वनपट्टाधारी किसानों की आजीविका में सुधार करना है, साथ ही मखाना की वैज्ञानिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट, सब्जी की नई एवं स्वदेशी फसल को शहरी क्लस्टरों में बढ़ावा देने की परियोजना तथा बागवानी फसलों में फर्टिगेशन हेतु सेंसर आधारित स्वचालन प्रणाली स्थापित करने संबंधी परियोजनाओं से संबंधित लक्ष्य जिले को प्राप्त हुए हैं।
इन योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक कृषक विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृषक विकासखंड स्तरीय वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय अथवा जिला उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
योजना का लाभ लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज :
पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड नंबर, बैंक पासबुक, खसरा बी-1 की सत्यापित प्रति, अनुसूचित जाति/जनजाति हेतु जाति प्रमाण पत्र तथा कृषक का मोबाइल नंबर दे।


No comments:
Post a Comment