शास्त्रीय संगीत महोत्सव स्वयंवरम गार्डन 10 व 11 को - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 8 September 2025

शास्त्रीय संगीत महोत्सव स्वयंवरम गार्डन 10 व 11 को



मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


शास्त्रीय संगीत महोत्सव स्वयंवरम गार्डन 10 व 11 को


नर्मदापुरम। निर्मल चैतन्य पुरी महाराज की अखिल भारतीय हरिनाम संकीर्तन समिति के तत्वावधान में 10 व 11 सितंबर को मालाखेड़ी क्षेत्र स्थित स्वयंवरम गार्डन के हॉल मंे शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक विशाल शास्त्रीय संगीत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में देश के शास्त्रीय संगीत के करीब दो दर्जन ख्यातिनाम कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इनमें वादन, गायन और नृत्य तीनों विधाओं के प्रदर्शन होंगे। उक्त कार्यक्रम समेरिटंस गु्रप आफ स्कूल्स के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। 

ये कलाकार देंगे प्रस्तुति
इस संबंध में स्वामी निर्मल चैतन्य ने बताया कि 10 सितंबर को यशस्विनी शिवारामन बैंगलुरू, डॉ टी प्रार्थना, डॉ टी पूजा और गार्गी श्रीवास्तव का कथक नृत्य, आत्रैयी दत्ता कोलकाता का ओडिशी, गायन में अर्चिष्मान सिन्हा राय, अर्णव बुवा और प्रथमेश शहाणे का शास्त्रीय गायन होगा। जबकि इसी दिन निक्षित टी पुत्तर, सदगुण ऐंथल और एएसआर कोन्डिन्या का मेंडोलिन वादन होगा। 
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 11 सिंतबर को भी संजना नारायण, रवाली मैलायारापू और नूतन नैयर का भरतनाट्यम, अर्कद्युति हलदर का वायलिन, संकल्प मिश्रा सितार, अनुकल्प घोष मेंडोलिन और अंशुल प्रताप सिंह तबला वादन प्रस्तत करेंगे। इसके अतिरिक्त अनुष्मिता भट्टाचार्य मोहिनी अट्टम और गुरू राजू कुचीपुड़ी नृत्य की प्रस्तुति देंगे। उन्होंने सभी नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की है। 


 

No comments:

Post a Comment

मप्र में मोहन सरकार के दो वर्ष: अतीत, वर्तमान और भविष्य को साथ लेकर चलने का संकल्प

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  मप्र में मोहन सरकार के दो वर्ष: अतीत, वर्तमान और भविष्य को साथ लेकर चलने का संकल्प एके एन न्यूज नर्मदापुरम// मध्यप...

Post Top Ad

Responsive Ads Here