मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने चित्रगुप्त घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान, श्रद्धालुओं से कहा केमिकल का ना करें उपयोग
बड़ी संख्या में पहुंचे समाज के लोग डस्टबिन में डाला कचरा
नर्मदा पुरम।शहर में रविवार को अखिल भारती कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा चित्रगुप्त घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में घाट की साफ-सफाई की गई। कचरा डस्टबिन में डाला गया। इस मौके पर अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति की जिला अध्यक्ष ज्योति वर्मा ने श्रद्धालुओं से अपील कि वे नर्मदा में नहाते समय केमिकल और साबुन का उपयोग न करें। उन्होंने कहा कि समाज की मातृ शक्ति द्वारा यह अभियान विगत कई महीनो से चलाया जा रहा है। इस मौके पर ज्योति वर्मा, सुमन वर्मा, ऊषा वर्मा, प्रीति खरे, ईरा वर्मा, मंजू श्रीवास्तव, अदिति वर्मा लक्ष्मी सक्सेना जानकी , अभय वर्मा, सी बी खरे, विजय वर्मा, अशोक वर्मा , देव वर्मा, मनोज वर्मा, राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
घाट पर पड़े कचरे , मलबे को किया साफ फूल माला की एकत्रित
चित्रगुप्त घाट पर सफाई अभियान के चलते घाट पर पड़े कचरे और मलबे को साफ किया गया और फर्श पर पड़े फूल-माला और अन्य सामग्री को एकत्रित कर डस्टबिन में डाला गया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं से अपील की गई कि वे नर्मदा में नहाते समय केमिकल और साबुन का उपयोग न करें। वहीं कचरे को डस्टबिन में डालें। समाज के लोगों ने कहा कि नर्मदा को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सभी नागरिकों का सहयोग आवश्यक है। समाज के लोगों को साथ आना चाहिए और घाटों के साफ-सफाई करना चाहिए। कायस्थ समाज द्वारा निरंतर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और इसमें सभी नागरिकों की भागीदारी आवश्यक है। अखिल भारती कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान एक अनुकरणीय पहल है। इस अभियान से सामाजिक जागरूकता बढ़ेगी और लोग नर्मदा की सुरक्षा के प्रति जागरूक होंगे।
यह पुनीत कार्य है सभी शामिल हों - विजय वर्मा
स्वच्छता अभियान में समाज के विजय वर्मा ने कहा कि यह स्वच्छता अभियान एक पुनीत कार्य है और इसमें सभी नागरिकों को शामिल होना चाहिए। वहीं उषा वर्मा ने कहा कि यह स्वच्छता अभियान समाज की एक अच्छी पहल है और इसमें सभी नागरिकों की भागीदारी आवश्यक है।

No comments:
Post a Comment