कौन कहता है कि आसमा में सुराख हो नहीं सकता, तबियत से तो उछालो पत्थर आसमान में-- - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 11 September 2025

कौन कहता है कि आसमा में सुराख हो नहीं सकता, तबियत से तो उछालो पत्थर आसमान में--


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 
 

कौन कहता है कि आसमा में सुराख हो नहीं सकता,

तबियत से तो उछालो पत्थर आसमान में--


नर्मदा पुरम। सांदीपनी शासकीय कृषि उमावि विद्यालय पवार खेड़ा मे 11सितंबर को संस्था की नव सृजन कला संस्कृति गायन वादन समिति सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में संदीप कुमार अश्वरे, संतोष कुमार बाबरिया, नद किशोर यादव, श्रीमती कल्पना गौर, श्रीमती वैशाली रिछारिया, सुश्री पलक गौर कुशल नेतृत्व में विद्यालय की है नवाचार संस्कृति और कला उत्सव की टीम जिला मुख्यालय पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी विद्यार्थियों ने विद्यालय का नाम, रोशन किया और अपनी अपनी प्रस्तुति से शानदार प्रस्तुति दी।

 विद्यालय में संचालित दिव्यांग बालिका छात्रावास की निशक्त बालिकाओं ने सशक्त बंनकर कार्यक्रम स्थल पर सभी को किंकर्तव्य चिंतन शील बना दिया और चयन प्रक्रिया कमेटी समिति सदस्यों ने ओह  क्या प्रस्तुति दी है,कहते हैं कि ईश्वर को सभी की फिक्र है तभी तो वह जिक्र करने वाले को फिक्र देता है, और फिक्र नहीं करने वाले को फितरत (कला)के गुण से सराबोर कर देता है इन विद्यार्थियों ने जिला स्तर पर अपनी जगह बनाई और सफलता अपार संभावनाएं हासिल की,गायन वादन में निकिता मालवीय 11th पूजा मेहरा 9th सुलेख, राधिका इवने 9th चित्रकला में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।स्वरचितकविता ऋतु पटेल7th महिमा चोरे 11th कैलीग्राफी नृत्य,मिथिलेश कुशवाह 7th विद्यार्थियों की अपार सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाएं आशीर्वाद देते हुए संस्था प्राचार्य संदीपन नीखर ने कहा है कि जिला स्तरीय शालेय, कार्यक्रम अनुसार अपनी प्रस्तुति देना ही एक महत्वपूर्ण भूमिका है, जिला स्तर पर विजेता होना बहुत ही बड़ी उपलब्धि होती है। आप की मेहनत लगन निष्ठा समर्पण परिश्रम और व्यक्तिगत रुचि के कारण आज यह विद्यालय को उपलब्धि हासिल हुई है। जो एक बड़ी उपलब्धि है, समस्त स्टाफ सदस्यों को टीम में शामिल सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी विजेताओं का सम्मान किया है।

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here