मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं सीएमओ के निर्देश पर हो रही जनसुनवाई
नपा में हुई जनसुनवाई, किया 15 शिकायतों का निराकरण
नर्मदापुरम्। नगरपालिका में प्रति गुरूवार को होने वाली जनसुनवाई में लोगों की समस्या का समाधान त्वरित हो रहा है वहीं लोग खुशी खुशी नगरपालिका के लौटकर जा रहे हैं। कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर शुरू की गई जनसुनवाई में आज करीब छोटी बड़ी 15 समस्याएं आई थी जिनका संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से बिजली, पानी, नाली सफाई के साथ ही पेंशन प्रकरण, नाम हटवाने तथा संबल कार्ड बनवाने के आदि आवेदन आए थे। जिनका निराकरण किया गया। आज की जनसुनवाई में उपयंत्री रीना गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी, पार्षद दुर्गेश चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि जीतू तिवारी, अमित खत्री सहित नपा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment