पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना से बनेगा सौर समृद्ध मध्य प्रदेश - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 17 September 2025

पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना से बनेगा सौर समृद्ध मध्य प्रदेश


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना से बनेगा सौर समृद्ध मध्य प्रदेश


एके एन न्यूज नर्मदापुरम। भारत सरकार द्वारा आवासीय घरों को सौर ऊर्जा से अपनी बिजली पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करना और सौर रूफटॉप क्षमता में हिस्सेदारी बढ़ाने के उद्देश्य से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना प्रारंभ की गई है। योजना के तहत पूरे देश के ऊर्जा परिदृश्य को बदला जा रहा है। योजना की माध्यम से सौर उर्जा के व्यापक उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है कर्णी गुर्जर औरतों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।

इस योजना का क्रियान्वयन राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन एजेंसी (एनपीआईए) तथा राज्य स्तर पर राज्य कार्यान्वयन एजेंसियों (एसआईए) द्वारा किया जा रहा है। राज्य/संघ राज्य क्षेत्र में बिजली वितरण कंपनियाँ (डिस्कॉम/बिजली विभाग) राज्य कार्यान्वयन एजेंसियों की भूमिका निभाएँगी। डिस्कॉम को अपने-अपने क्षेत्रों में रूफटॉप सोलर को बढ़ावा देने हेतु नेट मीटर उपलब्ध कराना, समय पर निरीक्षण एवं प्रतिष्ठान चालू करना, तथा विक्रेता पंजीकरण व प्रबंधन जैसी सुविधाजनक व्यवस्थाएँ करनी होंगी।

योजना के अंतर्गत 2 किलोवाट तक की क्षमता वाले सोलर सिस्टम पर 60% सब्सिडी का प्रावधान है। इसी प्रकार 2 से 3 किलोवाट तक की अतिरिक्त प्रणाली लागत पर 40% सब्सिडी मिलेगी। योजना के माध्यम से उपभोक्ताओं को 1 किलोवाट प्रणाली पर 30,000 रुपए तक की सब्सिडी प्राप्त होगी। 2 किलोवाट प्रणाली पर ₹60,000 सब्सिडी एवं 3 किलोवाट या उससे अधिक क्षमता पर ₹78,000 सब्सिडी का लाभ प्राप्त होगा।

पात्रता मानदंड

योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए। घर की छत सौर पैनल लगाने के लिए उपयुक्त स्थान हो। घर में वैध बिजली कनेक्शन हो। परिवार ने पहले किसी अन्य सौर सब्सिडी का लाभ न लिया हो।

आवेदन प्रक्रिया

योजना का लाभ उठाने हेतु इच्छुक उपभोक्ताओं को राष्ट्रीय पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के समय राज्य और बिजली वितरण कंपनी का चयन करना होगा। पोर्टल उपभोक्ताओं को उपयुक्त सिस्टम आकार, लाभ कैलकुलेटर, विक्रेता रेटिंग आदि की जानकारी प्रदान करेगा। उपभोक्ता अपनी पसंद के विक्रेता और रूफटॉप सोलर इकाई का ब्रांड चुन सकेंगे।


No comments:

Post a Comment

पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहर्ता 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को अमृतसर से किया दस्तयाब पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुसंधान टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहर्ता 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को अमृतसर से किया दस्तयाब पुलिस अधीक्षक द्वारा अ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here