मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
शासकीय कृषि सांदीपनी उमावि विद्यालय पवार खेड़ा
कृषि संकाय के विद्यार्थियों ने क्लास रूम से खेत तक का सफर तय किया
एके एन न्यूज नर्मदा पुरम।शासकीय कृषि सांदीपनी उमावि विद्यालय पवार खेड़ा के कृषि संकाय के विधार्थियो का एक दल नवाचार शैक्षिक नवीनेश भ्रमण शैक्षिक गतिविधियों को लेकर विद्यालय से गोविंद वल्लभ पंत कृषि विश्व विद्यालय बनखेड़ी के कृषि के क्षेत्र में किए गए नवाचार शैक्षिक कार्यों को बढ़ावा देने हेतु मध्य प्रदेश शासन कृषि विभाग द्वारा किए गए शोध कार्यों को कृषक लाभान्वित योजनाओं को लागू करने और कराने में संस्थान की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है।
कृषि संकाय विद्यार्थियों को कृषि के विषय में क्लास रूम में पाठ्य पुस्तक से संबंधित पाठ्य क्रम अनुसार पढ़ाया जाता है लेकिन क्लास रूम से बाहर उन सभी बिंदुओं को समझना और समझाना जरूरी है इसी क्रम में आज यह नवाचार शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम के सूत्रधार राहुल गुर्जर, अरविंद rahngdalr, श्रीमती नरवरे, श्रीमती डॉ survanshi मेडम ने दल का नेतृत्व कर दल रवाना किया गया।
इस अवसर पर संस्था प्राचार्य संदीपन नीखर ने बताया है कि आज अत्याधुनिक तकनीक ज्ञान साधन संसाधन सुविधा से मार्डन टेक्नालॉजी एग्रिकल्चर फॉर्मिंग करना बहुत ही जरूरी हो गया है, और होता जा रहा है इसलिए इस तरह के भ्रमण शैक्षिक गतिविधियों नवाचार इन्हें एक मार्ग दर्शन प्रेरणा स्रोत स्तंभ बनकर प्रेरित करेगी मेरी शुभ कामनाएं, राहुल गुर्जर ने कहा है कि मेरा लक्ष्य है और रहेगा कृषि संकाय की वास्तविकता को सच्चे अर्थों में सकारात्मक सोच के साथ क्रियान्वित करना और कराना होगा अरविंद rhgdaale ने बताया है कि अत्याधुनिक तकनीक ज्ञान से कृषि संकाय विद्यार्थियों को रूबरू कराया जाना इस भ्रमण शैक्षिक गतिविधियों नवाचार का उद्देश्य है। श्रीमती नरवरे ने बताया है कि आज बालिकाओं ने जिस उमंग उत्साह और व्यक्तिगत रुचि से यह विषय लिया है जिसमें उन्हें कैरियर बनाना बेहद जरूरी है जिसमें इस तरह के आयोजन एक सकारात्मक पहल है। वंशी मैडम ने बताया है कि बढ़ती हुई टेक्नालॉजी एग्रिकल्चर फॉर्मिंग को लेकर की गई पहल आने वाले दिनों में एक स्वर्णिम अवसर होगा नई टेक्नीक से अधिक मुनाफा कमाना होगा जो एक सफल सार्थक किसान के लिए बेहद ही जरूरी है इसके तहत कार्यकम आयोजित किया गया।


No comments:
Post a Comment