मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
विद्यार्थियों को एच आई वी संक्रमण से सुरक्षा, जांच एवं उपचार के बारे में समझाया
नर्मदा पुरम। गुरुवार को जिला चिकित्सालय नर्मदा पुरम से प्रकाश कुमार यादव काउंसलर गौरव कुमार ,सोनू भाई तथा श्रीमती ममता मंडल (ओआर डब्ल्यू )का एक दल श्रीमती सोना मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचा एवं उपस्थित होकर कक्षा नवमी से 12वीं तक के विद्यार्थियों को एच आई वी संक्रमण से सुरक्षा, जांच एवं उपचार के बारे में समझाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाए, श्रीमती सीमा पाराशर, मनीषा गावंडे एवं किरण पवार मैडम सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। चिकित्सा दल को स्कूल के प्राचार्य मोहनलाल गौर ने आभार एवं धन्यवाद प्रेषित किया l

No comments:
Post a Comment